Punjab के CM भगवंत मान का अलग़ अंदाज़..राज़भवन में गाया छल्ला

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) का एक अलग अंदाज राजभवन (Raj Bhawan) में देखने को मिला। बता दें कि गणतंत्र दिवस की शाम राज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मान ने पंजाबी लोक गीत छल्ला गाकर समा बांध दिया। सीएम से लोक गीत सुनकर गवर्नर पंजाब बनवारी लाल पुरोहित (Governor Punjab Banwari Lal Purohit) ने सीएम को गले लगा कर आशीर्वाद दिया। ये देख दोनों के बीच बनी दीवार अब खत्म होती दिख रही है।
ये भी पढ़ेंः शहीद बाबा दीप सिख जी का 342वां जन्मदिन:अमृतसर पहुंचा श्रद्धालुओं का हुजूम

Pic Social Media

बता दें कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) की शाम पंजाब राज भवन (Punjab Raj Bhawan) में विशेष शाम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मंत्रिमंडल व कई सीनियर नेताओं को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कल्चरल इवेंट भी हुआ। जहां भगवंत मान ने लोक गीत छल्ला गाकर अपना एक अलग अंदाज दिखाया। उनके सामने पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित, स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, सांसद किरण खेर मौजूद थे।
जैसे ही सीएम भगवंत मान ने गीत खत्म किया और मंच से उतरते ही गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें गले लगा लिया। लंबे समय से गवर्नर व सीएम के बीच चल रहे मनमुटाव के बीच ये पहला मौका था जब दोनों लोग आपस में गले मिले।