Delhi-NCR सावधान!मौसम विभाग ने बारिश होने की तारीख़ बता दी

Trending उत्तरप्रदेश उत्तराखंड ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi-NCR News: जनवरी का महीना बीतने वाला है, लेकिन ठंड इस बार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अभी भी ठंड पूरे उत्तर भारत को कंपा के रखी है। कल का दिन राजधानी दिल्ली (Delhi) से लेकर कुछ राज्यों में थोड़ा राहत भरा रहा लेकिन अभी भी ठंड कम नहीं हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने अभी भी ठंड के खत्म होने के संकेत नहीं दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी सिर्फ कोहरे से थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन ठंड से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 31 जनवरी तक अगले दिल्ली-NCR समेत कुछ जगहों पर बारिश होने की सम्भावना जताई है।
ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा अथॉरिटी की महिला ‘सिंघम’..इनका निशाना चूकता नहीं है!

Pic Social Media

दिल्ली-NCR में खिली धूप

शनिवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो इस महीने का सबसे ज्यादा था। तो वहीं इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो काफी ठंडा है। इसके साथ ही आज भी दिन का मौसम साफ रहेगा। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी या इसके बाद हल्की बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक हल्का या मध्यम स्तर का कोहरा भी पढ़ सकता है, लेकिन बहुत ज्यादा कोहरा नहीं होगा।

उत्तराखंड में यलो अलर्ट जारी

बात करें पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) की तो यहां बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के कई मैदानी इलाकों में मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि पर्वतीय क्षेत्र में पाले गिरने की संभावना देखते हुए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही 31 जनवरी के बाद यहां भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग का मानना है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के मौसम पर असर दिखने लगेगा। ऐसे में 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ बर्फबारी होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।