Bank Loan अगर आप भी बैंक से लोन लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। जब कभी हमें पैसों की आवश्यकता होती है तो हम अपने दोस्तों या रिश्तेदार से मदद लेने की सोचते हैं। लेकिन यह बात जब ज्यादा पैसों की होती है तो हम बैंक से लोन (Bank Loan) लेने की सोचते हैं। हमारे अपने काम के लिए बैंक से पर्सनल लोन (Personal Loan) भी दिया जाता है। पर्सनल लोन में ब्याज दर दूसरे लोन की तुलना में ज्यादा होता है। ऐसे में लोन लेने वाले पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है।
ये भी पढ़ेंः अगर आपके पैरेंट्स घर में अकेले हैं तो फिक्र न करें..ऐसे ख्याल रख रही ये सोसायटी
लेकिन हम आपको एक ऐसे विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप मात्र 1 प्रतिशत सालाना के ब्याज पर लोन ले सकते हैं। इसके साथ ही, इस लोन को चुकाने के लिए आसान किस्तों का प्रयोग कर लोन से छुटकारा भी पा सकते हैं। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF खाता में जमा रुपये पर लोन लेने का विकल्प होता है। इसके जरिए आप लोन ले सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं।
जानिए क्यों खास है PPF एकाउंट
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड जिसे हम PPF भी कहते हैं। यह केंद्र सरकार की लॉंग टर्म जमा योजना है। PPF में सरकार भरोसा दिलाती है इसलिए ये सुरक्षित और लोकप्रिय निवेश का एक अच्छा विकल्प है। पीपीएफ खाते (PPF Account) में जमा राशि पर केंद्र सरकार के द्वारा वर्तमान में 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। लेकिन इसके ब्याज में अप्रैल 2020 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। PPF में जमा रुपये पर आसानी से लोन भी मिलता है और इसकी प्रक्रिया भी बेहद सरल है। इसके कारण पैसा झट से बैंक में क्रेडिट भी हो जाता है। लेकिन, खाते पर लोन एकाउंट खोलने के पांच साल के अंदर ही लिया जा सकता है।
कितना लगेगा ब्याज
PPF से लोन लेना पर्सनल लोन के मुकाबले अच्छा और सस्ता होता है। पर्सनल लोन पर वर्तमान में 10 से 21 प्रतिशत का ब्याज बैंक लेती है। लेकिन, पीपीएफ लोन पर वास्तविक रुप से केवल एक प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है। दरअसल, पीपीएफ में जमा राशि पर जो ब्याज मिलता है, उससे केवल 1 प्रतिशत ऊपर लोन का ब्याज लगता है। यानी वर्तमान में 8.1 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है। इस लोन को चुकाने के लिए 36 महीने का समय दिया जाता है। लेकिन अगर आप समय पर ब्याज नहीं जमा करते हैं तो आपको एक प्रतिशत के जगह 6 प्रतिशत का ब्याज देना होता है। मतलब, 8.1 प्रतिशत की जगह 13.1 प्रतिशत ब्याज देना पड़ सकता है।