पंजाब में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बड़ा अपडेट पढ़ लीजिए

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि पंजाब में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन अब पंजाब में स्कूलों की छुट्टियों (School Holidays) में बढ़ौतरी नहीं हुई है। फिलहाल स्कूलों का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है।

ये भी पढ़ेंः पंजाब में बसों से सफ़र करने वाले..ख़बर ध्यान से पढ़ लीजिए

Pic Social media

चंडीगढ़ के स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां

आपको बता दें कि चंडीगढ़ (Chandigarh) के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई गईं है। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से नोटिस भी जारी की गई है। जारी हुए पत्र में लिखा गया है कि चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग द्वारा अब 5वीं कक्षा तक 25 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी और आगे फिर शनिवार और रविवार है। पंजाब में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है। वहीं अन्य कक्षाएं सुबह साढे 9 बजे से पहले नहीं शुरु होगीं। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि 6वीं कक्षा और इसके ऊपर की कक्षाओं के लिए मौसम की स्थितियों को देखते हुए 2024 से शुरू होने वाले हफ्ते की भविष्यवाणी के मद्देनजर स्कूल 23, 24, 25 जनवरी 2024 के लिए फिजिकल मोड के जगह आनलाइन Classes करवाने बारे विचार कर सकते हैं। आपको बता दें कि अभी तक चंडीगढ़ में 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे।

अगले 2 दिन घने से अति घने कोहरे की चेतावनी

पंजाब को लेकर मौसम विभाग अगला सप्ताह ठिठुरन भरा रहने वाला बताया है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा अगले 2 दिन घने से अति घने कोहरे को लेकर अलर्ट किया है और शीत लहर से एहतियात बरतने को कहा गया है। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। इसके चलते विशेष सावधानी अपनाने व हाईवे पर संभलकर चलने का परामर्श जारी किया गया है। सुबह व रात को कोहरे का असर अधिक रहेगा।