पंजाब पुलिस के 14 अधिकारियों को मिलेगा CM रक्षक अवॉर्ड: गवर्नर पुरोहित करेंगे सम्मानित

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब पुलिस को लेकर खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) के 14 अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक और मुख्यमंत्री मेडल फॉर आउटस्टैंडिंग डिवोशन फॉर ड्यूटी के लिए सम्मानित किए जाएंगे। रिपब्लिक-डे के अवसर पर पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित (Banwari Lal Purohit) द्वारा इन अधिकारियों को दिया जाएगा। इसमें मोहाली के DSP डिटेक्टिव गुरशेर सिंह संधू और एंटी गैंगस्टर टीम के सदस्य जीरकपुर के थाना प्रभारी सिमरजीत सिंह सहित कुल 14 लोग शामिल हैं। इसको लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) ने एक चिट्ठी जारी कर पंजाब पुलिस को सूचित किया है।
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव पर CM मान का बड़ा बयान..कहा 14-0 से जीतेंगे लोकसभा चुनाव..BJP पर हमलावर दिखे

Pic Social Media

यह लोग होंगे सम्मानित

पंजाब पुलिस द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार जालंधर देहात के SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर, कमांडेंट आरटीसी जालंधर, मनदीप सिंह, कमांडेंट RTC जालंधर, DSP डिटेक्टिव मोहाली गुरशेर सिंह संधू, जसजीत सिंह सब इंस्पेक्टर जाहान कला, सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह स्पेशल सेल हेड क्वार्टर मोहाली, इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह रीडर DGP, जीरकपुर के थाना प्रभारी सिमरजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह स्पेशल सेल मोहाली, सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह CI अमृतसर, सब इंस्पेक्टर मेजर सिंह स्पेशल सेल, इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर मोहाली, सब इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह स्पेशल सेल इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर मोहाली, सब इंस्पेक्टर अमनदीप वर्मा मोहाली, महेंद्र पाल सिंह एएसआई इंटेलिजेंस बिंग, कांस्टेबल प्रदीप सिंह SSOC अमृतसर को 26 जनवरी को रिपब्लिक-डे के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

पटियाला में होगा राज्य स्तरीय समागम

26 जनवरी के मौके पर पटियाला में राज्य स्तरीय रिपब्लिक डे का सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित शामिल होंगे। वह इन सभी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। इन सभी का सम्मान समारोह पटियाला में ही किया जाएगा। इन सभी पुलिस कर्मियों को 26 जनवरी को पटियाला पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।