Punjab News: पंजाब में सड़क हादसों को रोकने के लिए अब पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर ड्रोन व अति आधुनिक तकनीकों की मदद लेगी। इस प्रोजेक्ट का आगाज पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कर दिया है। पंजाब (Punjab) का पहला रोड क्रैश इन्वेस्टिगेशन व्हीकल पुलिस के बेड़े में शामिल कर लिया गया है। इसे पहले रूपनगर रेंज में तैनात किया है। बाद में पंजाब के दूसरे जिलों में भी ऐसे ही वाहन दिया जाएंगे।
ये भी पढे़ंः CM मान के निर्देशों के अंतर्गत ज़मीन के इंतक़ालों के 50796 मामले निपटाएँ: जिम्पा
यह सुविधाएं हैं इस वाहन में
इस वाहन की विशेषता है कि इसमें क्रैश इन्वेस्टिगेशन किट, मूविंग लोकेशन लिंकेज आधारित वीडियो कैप्चर, जियो ग्राफिक लोकेशन लिंकेज वाला स्पीड कैमरा, क्षेत्र आधारित वीडियोग्राफी के लिए ड्रोन, डिजिटल डिस्टोमीटर और ई कार डाटा कलेक्शन शामिल रहेगा।
इस वाहन पंजाब पुलिस करेगी यह काम
रोड़ एक्सीडेंट (Road Accident) के बाद यह क्रैश वाहन घटना स्थल पर जाएगा। उसके बाद सारी पड़ताल होगी। हादसे का मूल कारण खोजा जाएगा। चाहे हादसा सड़क के बुनियादी ढांचे, वाहनों या अमानवीय गलती से हुआ हो। एडीजीपी ट्रैफिक एएस राय, एआईजी ट्रैफिक गगन अजीत सिंह और ट्रैफिक एडवाइजर और पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर नवदीप असीजा ने कहा कि कि इससे लोगों को काफी राहत होगी।
हादसों में अधिक होती हैं मौतें
पंजाब में सड़क हादसों में यात्रियों के चोटिल होने की अपेक्षा मौतें कुछ ज्यादा होती हैं। इस वजह से भी पुलिस इसको लेकर काम कर रही है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले दो वर्षों से यही ट्रेंड है। 2022 में पंजाब में 6122 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 4,688 लोग मारे गए और 3372 घायल हुए।
इससे पहले साल 2021 में, पंजाब में 6097 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 4516 लोग मारे गए और 3034 अन्य यात्री घायल हुए। यह औसत अद्वितीय है क्योंकि भारत भर के ज्यादातर राज्यों में घायल लोगों की संख्या की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में कम मौतें देखी गईं।
रोड सेफ्टी पुलिस भी संभालेगी मोर्चा
पंजाब के हाईवे पर अब जल्दी ही कनाडा की तरह ही सड़क सुरक्षा फोर्स तैनात होने जा रही है। इस पुलिस को दुबई पुलिस की ही तरह ही अति आधुनिक गाड़ियां दी गई हैं। पहले चरण में 1596 मुलाजिमों को फोर्स में शामिल किया गया। यह सारे मुलाजिम अभी ट्रेनिंग पर हैं, इनमें 1012 पुरुष व 288 महिलाकर्मी शामिल है। तो वहीं पुलिस में तैनात 296 मुलाजिमों को भी इसका हिस्सा बना दिया गया।
राज्य में राष्ट्रीय और राज्य मार्गों समेत 72078 किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क है। इसमें से 4025 किलोमीटर राष्ट्रीय और राज्य मार्ग हैं, जो कुल सड़क नेटवर्क का 5,64 प्रतिशत है।