Vastu: सनातन धर्म में वास्तु ( Vastu) का एक खास तरह का महत्व दिया गया है। वास्तु का केवल घर से ही नहीं बल्कि आपके दुकान तक से नाता जुड़ा है। कई बार ऐसा होता है कि वास्तु दोष के कारण कारोबार की बढ़ोतरी वहीं रुक जाती है। वास्तु दोष के कारण घर कारोबार में दरिद्रता का वास भी होने लग जाता है। ऐसे में यदि कारोबार में आप बढ़ोतरी नहीं कर पा रहे हैं तो आसानी से इन उपायों को अपना कर देख सकते हैं।
दुकान का शटर बंद करते समय न करें ये गलती
दुकान या प्रतिष्ठान को बंद करते समय इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि शटर बंद करते समय कभी भी कुंडे को पैर से खींचकर बंद न करें। भूलकर भी ताले को पैर से न उठाएं या उसपर कभी लात न मारें। इससे मां लक्ष्मी जी क्रोधित हो सकती हैं।
इस तरह की तस्वीरों को दीवारों पर न लगाएं
वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) के अनुसार किसी भी व्यवसायिक स्थल, आफिस या प्रतिष्ठान पर गलती से भी डूबते हुए जहाज की तस्वीर को न लगाएं। मान्यता अनुसार इससे आय प्रभावित होती है। दीवार में मां लक्ष्मी जी की मूर्ति या गणेश भगवान जी की मूर्ति लगा सकते हैं। वहीं, इनकी रोजाना पूजा अर्चना भी करें।
इस तरह के पौधे को दुकानों पर न लगाएं
दुकान, संस्थान या फिर प्रतिष्ठान में डेकोरेशन के लिए कांटे दार पेड़ पौधों को न लगाएं। क्योंकि ऐसा करने पर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है। साथ ही धन की हानि हो सकती है।
केवल पानी से पोछा न लगाएं
जिस भी व्यक्ति के कारोबार में सफलता नहीं मिल पा रही है, एवम व्यापार धीमा चल रहा है तो ऐसे लोगों को रोजाना दुकान सहित प्रतिष्ठान की साफ सफाई करनी चाहिए। वहीं, खाली पानी डालकर पोछा न लगाएं, इसमें नमक मिला सकते हैं। पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाने से धन की वृद्धि होती है।