Jai Shree Ram Song: अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा (Dignity Of Life) होने जा रही हैं। ऐसे में देश-दुनिया के सनातन जनमानस में भी भारी उत्साह है। वहीं अनु मलिक ने लेखक विष्णु शर्मा (Vishnu Sharma) के लिखे गीत का म्यूजिक कंपोज किया हैं, जिसे आवाज दी है गायक दिव्य कुमार और रिलीज जी म्यूजिक के बैनर तले किया गया है।
ये भी पढ़ेः Ayodhya राम मंदिर के लिए देश-विदेश से आ रहे उपहार..देख लीजिए लिस्ट
अनु मलिक (Anu Malik) ने बताया है कि देश में इतना बड़ा ऐतिहासिक काम होने जा रहा है। करोड़ों राम भक्तों के सदियों के आंदोलन और मोदी, योगी के प्रयासों से श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) पर सपना साकार होने जा रहा है तो मुझे लगा कि इस महायज्ञ में मेरी भी आहुति होनी ही चाहिए। ऐसे में कुछ मित्रों से चर्चा हुई और ये शानदार गाना विष्णु शर्मा और दिव्य कुमार की मदद से बनकर तैयार हैं।
गाने के लेखक विष्णु शर्मा ने बताई एक दिलचस्प कहानी
गाने के लेखक विष्णु शर्मा इस गीत के पीछे की एक दिलचस्प कहानी बताते हैं कि कैसे दिल्ली मेट्रो में मिनटों के अंदर रचा गया ये गीत। उन्होंने कहा कि अनु मलिक प्राण-प्रतिष्ठा (Dignity Of Life) पर वायरल एक गीत को संगीतबद्ध करके लाना चाहते थे। धुन तैयार हो गई, गाना भी रिकॉर्ड हो गया, लेकिन नियमों के अनुसार गाना के लेखक का नाम भी जाना था।
लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद लेखक का नाम नहीं मिला। अनु मलिक जी ने तब मुझसे चर्चा की, रास्ता निकाला गया कि अभी नया गीत दिया जाए। कांस्टीट्यूशन क्लब (Constitution Club) जाते वक्त मैंने अपनी कार वैशाली मेट्रो स्टेशन पर पार्क की और राजीव चौक तक उसी धुन पर नया गीत 4 स्ट्रांजा के साथ लिखकर दे दिया। उनको पसंद आ गया और रात में उन्होंने 2 स्ट्रांजा और लिखवाए। अगले दिन तो गाना तैयार हो चुका था।
ये गीत अब वायरल हो रहा है। लोग (People) इसे रील, स्टोरी में लगा रहे हैं, कुछ बैंड अभी से इसके रीमिक्स वर्जन को लाने में जुट गए हैं। राम भक्तों के सैकड़ों कमेंट्स यूट्यूब और एप्पल म्यूजिक पर पढ़ने में आ रहे हैं। कई लोग तो हैरान हैं कि श्रीराम जन्मभूमि पर भी कोई बॉलीवुड हस्ती गाना तैयार कर सकती है।
5 मिनट 29 सेकंड का है ये गाना
आपको बता दें कि 5 मिनट 29 सेकंड के इस गाना का अभी केवल ऑडियो वर्जन (Audio Version) जारी किया गया है। अनु मलिक की वजह से इस गाना में लोगों की दिलचस्पी स्वाभाविक है, जबकि इंदिरा फाइल्स जैसी कई किताबों के लेखक विष्णु शर्मा इससे पहले एनीमेशन मूवी फोर्थ ईडियट के गाने और डायलॉग लिख चुके हैं, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा (IFFI) की ज्यूरी में 2 साल रह चुके हैं।
ऐसे में ये माना जा रहा है कि जैसे-जैसे ये गीत देश के अलग अलग हिस्सों में पहुंच रहा है, बहुत जल्द ये मिलियन में पहुंच जाएगा। कुछ लोग तो इस गाने के बोल और धुन पर अपना वीडियो (Video) तैयार करना चाहते हैं, लेखक और कम्पोजर के पास ऐसे कई प्रस्ताव आ रहे हैं, उनका ये तक कहना है कि राइट्स नहीं दोगे तो हम ऐसे ही कर लेंगे। जल्द ये गीत राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का अनाधिकारिक एंथम (Anthem) भी बन जाए तो बड़ी बात नहीं है।