आजके समय ज्यादातर लोगों के पास 5G Smartphone है, लेकिन फिर भी खराब नेटवर्क के चलते अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में यदि आप 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं फिर भी खराब नेटवर्क की समस्या से परेशान हैं तो आज की ये खबर आपके काम आ सकती है।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि Android Smartphone में 5G नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने के आसान से तरीकों के बारे में डिटेल में बताएंगे।
यदि आपका नेट बहुत ही ज्यादा स्लो स्पीड से काम कर रहा है तो सबसे पहले आप स्मार्टफोन की सेटिंग चेकिंग करें। स्मार्टफोन की सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग में जाएं और फिर Preferred Type Of Network को 5G या Auto Select करें।
इसके अलावा Network Settings में Access Point Network ( APN) की सेटिंग्स में जाकर चेक करें। APN Settings के मीनू में जाकर Settings को डिफॉल्ट रूप से सेट करें।
इसके अलावा SmartPhone में मौजूद Social Media पर नजर बना के रखें। Facebook, Instagram जैसे एप स्पीड कम कर देते हैं और आपको एक्स्ट्रा DATA का भी यूज करना पड़ता है। इसलिए इनकी सेटिंग्स में जाएं ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर दें। इसी के साथ ही स्मार्टफोन के ब्राउजर को DATA Save मोड में ही सेट रखें।
उपर बताए गए सारे स्टेप्स अगर आपने करके देख लिए हैं और फिर भी स्पीड नहीं मिल रही है तो अपने स्मार्टफोन की Network Settings को रीसेट करें। Default Network Settings पर अच्छी स्पीड मिलने की संभावना पूरी हो जाएगी।