Dandruff Home Remedies: सर्दियों का मौसम नजदीक है, ऐसे में स्कैल्प में रूसी ( Dandruff) एकत्रित होने की समस्या से अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं। कई बार तो Dandruff की प्रोब्लम इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि ये झड़कर कंधों और कपड़ों तक में गिरने लग जाती है।
ऐसे में लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के उपायों को अपनाते हैं। कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो उनके स्कैल्प को और डैमेज कर सकते हैं।
आप भी Dandruff की समस्या से परेशान हैं, तो ये हैं आसान से घरेलू उपाय:
एलेवेरा और नीम
नीम और एलोवेरा दोनों में ही एंटी बैक्टेरियल और एंटी फंगल जैसे गुण होते हैं। इन्हें आप सिर में लगाते हैं तो डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है। इसलिए आप एलोवेरा और नीम को एक साथ मिक्स करके लगा सकते हैं।
दही और मेथी
डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए दही और मेथी का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इनसे डैंड्रफ जैसी गंभीर समस्या दूर हो सकती है। डैंड्रफ के कारण बाल रूखे – सूखे, ड्राई और बेजान हो जाते हैं। इसलिए मेथी के दानों को पीकर दही के साथ मिक्स करके लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है।
डैंड्रफ ठीक करने के घरेलू उपाय
नींबू और नारियल के तेल को आप एक साथ मिक्स करके बालों में लगा सकते हैं। इन्हें एक साथ मिक्स करके बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है। इसलिए डैंड्रफ को ठीक करने के लिए आप इन दोनों चीजों को मिक्स करके एक साथ लगा सकते हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
डैंड्रफ को बाहर निकालने के बाद,ये जानना भी बहुत जरूरी है कि फिर से ये वापस न आ जाए। इसके लिए ये समझें कि ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल बालों के लिए न करें।