IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला कल मोहाली में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) जून में होने वाले टी20 विश्वकप (Worldcup) से पहले अपना आखिरी टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। जहां हर खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत से साथ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे ताकि विश्वकप में उनका चयन आसानी से हो सके।
ये भी पढ़ेः MI के कप्तान बने कीरोन पोलार्ड,दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर
टीम इंडिया में 14 महीने बाद वापसी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) कल अपने बल्लेबाजी से जहां एक बार फिर सबको प्रभावित करने की कोशिश करेंगे तो वहीं युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का ये बहुत ही सुनहरा मौका रहेगा। जिसे हर कोई भुनाने की भरपूर कोशिश करेगा।
रोहित शर्मा के साथ महीनों बाद टी20 में वापसी करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) पहले मैच से दूर रहेंगे ऐसे में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है तो वहीं तिलक वर्मा और रिंकु सिंह मिडिल आर्डर में बैटिंग करते हुए दिख सकते है। तो विकेट के पीछे जितेश शर्मा या संजू सैमसन कीपिंग करते हुए नजर आएंगे।
चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बदले शिवम दुबे और जडेजा के जगह पर अक्षर पटेल टीम में शामिल हो सकते है। स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव तो तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार और आवेश खान खेलते हुए दिख सकते है।
ऐसा है मोहाली का रिकॉर्ड
इस मैदान पर खेले गए अब तक के आंकड़े को देखें तो यहां कुल 9 टी20 इंटरनेशनल (International) मुकाबले खेले जा चुके हैं। मोहाली में पांच बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं।
यही नहीं दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 टी20 मैच खेले गए हैं जहां भारत ने बाजी मारी है। अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ अभी भी पहली जीत का इंतजार है।
टीम इंडिया की संभावित-11
रोहित शर्मा (Captain), शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर) रिंकु सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।