Punjab News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) 21 जनवरी को आप की पब्लिक मीटिंग में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ आएंगे। वह यहां पर एक पब्लिक मीटिंग करेंगे। पब्लिक मीटिंग में उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) भी रहेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में होने से पहले वह आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं और नेताओं से फीडबैक लेंगे। कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी के संबंध में चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ेंः अमृतसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई..नशे की बड़ी खेप के साथ 3 ड्रग पेडलर अरेस्ट
चंडीगढ़ (Chandigarh) आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के आने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए चंडीगढ़ के सह प्रभारी SS अहलूवालिया की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में केजरीवाल के दौरे को लेकर हो रही चर्चा की गई। हालांकि अभी तक अरविंद केजरीवाल की जनसभा के लिए जगह तय नहीं की गई है। जगह चिह्नित करने के बाद पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ प्रशासन से उसकी अनुमति मांगी जाएगी।
चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर दावा ठोक चुके हैं केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले दिनों पंजाब की एक जनसभा में चंडीगढ़ की सीट पर दावा ठोक चुके हैं। उन्होंने अपने भाषण के दौरान पंजाब की सभी सीटों के साथ-साथ चंडीगढ़ की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने और उसे जीतने की बात कही थी। उसी की तैयारी के लिए 21 जनवरी को वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी की उपलब्धियां को बताने का संदेश देंगे।