Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक इंजीनियर (Engineer) मैच के बीच में रन लेने के लिए दौड़ता है। और बाद में बीच पिच (Pitch) पर ही गिर जाता है। पिच पर अपने साथी खिलाड़ी को गिरा देखकर मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी उसे देखने के लिए दौड़ते हैं। लेकिन तब तक ग्राउंड पर ही क्रिकेट (Cricket) खेल रहे इंजीनियर की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः सुपरटेक की निर्माणाधीन सोसाइटी गोल्फ-सिटी में दर्दनाक हादसा
आपको बता दें कि युवाओं में हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं एक्सप्रेसवे कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-135 स्थित ग्राउंड पर बीते रविवार को क्रिकेट खेल रहे विकास की मौत हो गई। विकास (Vikash) मैच के बीच में रन लेने के लिए दौड़ता है और बाद में बीच पिच पर ही गिर जाता है।
अचानक बेहोश होकर गिरे
इसी दौरान रन लेने के लिए भाग रहे विकास अचानक बेहोश (Suddenly Faint) होकर गिर पड़े। साथी खिलाड़ी उन्हें उपचार के लिए जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना स्वजन को दी।
हृदय गति रुकने से हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खेलते समय विकास की आकस्मिक मौत से उसके स्वजन व साथी हैरान हो गए। मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदय गति रुकने से मौत होना बताया गया है।
वहीं स्वजन ने पुलिस को बताया कि पूर्व में विकास को कोरोना हुआ था। लेकिन विकास स्वस्थ थे, खुद को फिट रखने के लिए विकास अक्सर नोएडा और दिल्ली के क्रिकेट मैदान पर मैच खेलने के लिए आ जाते थे।
इस घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा (Manish Kumar Mishra) ने बताया कि विकास (36) नोएडा की कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य थे और अपने साथियों के साथ सेक्टर-135 के क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेल रहे थे। इस दौरान रन लेते हुए अचानक पिच पर गिरकर बेहोश हो गए।
वहां के खिलाड़ियों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।