अमृतसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई..नशे की बड़ी खेप के साथ 3 ड्रग पेडलर अरेस्ट

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब पुलिस लगाताक नशा को लेकर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में अमृतसर से पुलिस फोर्स को नशों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि अमृतसर पुलिस (Amritsar Police) ने 16 जिंदा, हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
ये भी पढ़ेंः लुधियाना: वंदे भारत से दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी खबर

Pic Social Media

अमृतसर पुलिस (Amritsar Police) की तरफ से 31 दिसंबर 2023 को 19 किलो हेरोइन, 7 पिस्टल, 23 लाख रुपए की ड्रग मनी के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यह ड्रग रैकेट (Drug Racket) अमेरिका में बैठे मन्नू महवा की ओर से चलाया जाता था। यह रैकेट उस समय पकड़ गया।
जब आरोपी सप्लाई करने के लिए जा रहे थे और पुलिस को इसकी खबर मिल गई थी। इसी के लिंक पर करवाई करते हुए आज पुलिस की तरफ से 3.50 किलो हेरोइन के साथ 16 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

जिले में पुलिस चल रहा है सर्च ऑपरेशन

डीजीपी पंजाब (DGP Punjab) ने इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। हालांकि यह कैसे ओर कहां से पकड़े गए हैं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। अमृतसर जिले में आज स्थान पर कार्डोन एंड सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। जिसमें नशे के डार्क स्पॉट्स पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।