Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दूसरे टेस्ट में पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को भले ही 55 रन पर ऑल आउट कर के नया इतिहास रच दिया लेकिन फिर जैसे ही भारतीय बल्लेबाज बैटिंग करने मैदान पर उतरे वैसे ही विकेट की झड़ी लग गई और पूरी टीम महज़ 153 रन पर पवेलियन चली गई। यही नहीं भारत के 7 बल्लेबाज तो इस पारी में खाता ही नहीं खोल सके।
ये भी पढ़ेंः नासिर हुसैन ने चुन लिया फ्यूचर लीजेंड, इस भारतीय खिलाड़ी का लिया नाम
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम केवल 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट तो बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
पहली पारी में साउथ अफ्रीका के 55 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) को भी पहला झटका 17 रन पर लगा जब जायसवाल बिना कोई रन बनाए पवेलियन चले गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 39 और शुभमन गिल 36 ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 72 रन के स्कोर पर रोहित का विकेट भारत ने खो दिया।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) 46 के अलावा कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका और पूरी टीम मात्र 153 रनों पर ऑल आउट हो गई।
भारत के तरफ रोहित,गिल ,विराट के अलावा केएल राहुल ही 8 रन बना सके और बाकी के 7 बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके। यही नहीं भारतीय बल्लेबाजों के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। क्रिकेट इतिहास ने बिना कोई रन बनाए 6 विकेट खोने वाली पहली टीम भारत बन गई है क्योंकि टीम इंडिया ने अपने आखिरी 6 विकेट 153 रन पर ही गिरा दिए। साउथ अफ्रीका के तरफ से कगीसो रबाडा के अलावा नांन्द्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी ने 3-3 विकेट झटके।