डेविड वार्नर को इस गेंदबाज से लगता था डर,नाम सुनकर चौक जाएंगे आप

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

David Warner: जिस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से हर गेंदबाज दूर रहना चाहता था अब उसने संन्यास के बाद उस गेंदबाज का नाम बताया है जिससे उसे डर लगता था। हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया टीम के खब्बू बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) की, जिन्होंने ने 1 जनवरी को टेस्ट के बाद वनडे से भी संन्यास की घोषण कर दी और अब लास्ट टेस्ट पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः स्टीव वॉ ने साउथ अफ्रीका बोर्ड को लगाई लताड़, ICC-BCCI से की टेस्ट बचाने की अपील

Pic Social Media

दरअसल डेविड वार्नर से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि वो कौन सा गेंदबाज है, जिसके सामने बल्लेबाजी करने में आपको भी डर लगता है, तो डेविड वार्नर ने बिना किसी संकोच के साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का नाम लिया।

डेविड वार्नर ने कहा कि बिना किसी शक के मैं डेल स्टेन (Dale Steyn) को सबसे खतरनाक मानूंगा। 2016-17 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुझे और शॉन मार्श को 45 मिनट का सेशन मिलकर निकालना था। उस दौरान मार्श मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि, उन्हें नहीं पता कि कैसे स्टेन का सामना करना है। स्टेन का सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण होता था। बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ स्टेन काफी जबरदस्त स्विंग कराते थे। और हमेशा बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाकर रखते थे।

Pic Social Media

2009 में डेब्यू करने वाले डेविड वार्नर ने अभी तक 112 टेस्ट मुकाबलों में 44 के ऊपर के औसत और 70 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 8701 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर अपने देश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर है। डेविड वार्नर ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की लिस्ट में डेविड वार्नर मैथ्यू हेडन से ही पीछे हैं।

टेस्ट संन्यास के बीच वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कहने का फैसला किया। 1 जनवरी, 2024 को वॉर्नर ने वनडे से संन्यास लेने का फैसला किया। वॉर्नर के वनडे क्रिकेट से संन्यास के फैसले ने सभी को चौंका दिया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेाज़ ने अपने करियर में 161 वनडे मुकाबले खेले, जिनकी 159 पारियों में उन्होंने 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 179 रनों का रहा।