नोएडा सेक्टर-93A स्थित ट्विन टावर((Supertech Twin Tower) सियान और एपेक्स को गिराने की तारीख 21 अगस्त पहले ही तय हो चुकी है। लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों टावरों के गिराए जाने की ना सिर्फ वीडियो रिकॉर्डिंग होगी बल्कि इस पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी एडिफिस कंपनी की होगी।
इसमें तैयारियों से लेकर ब्लास्ट तक का सारा रिकॉर्ड होगा। एडिफिस कंपनी डॉक्यूमेंट्री की एक अपने पास रखेगी। एक-एक कॉपी नोएडा प्राधिकरण और एक कॉपी सुप्रीम कोर्ट में जमा करेगी। आपको बता दें एफिडिस कंपनी को ही ब्लास्ट का प्रोजेक्ट सौंपा गया है।
एडीफिस कंपनी के आला अधिकारियों के मुताबिक यह हमारे लिए पहला मौका है, जब दोनों टावरों को इंप्लॉजन तकनीक से ब्लास्ट करेंगे। कंपनी की प्रोफाइल और प्रजेंटेशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्री बहुत महत्वपूर्ण है। इस वीडियो को दक्षिण अफ्रीका भी भेजा जाएगा क्योंकि, कंपनी का हेड ऑफिस वहीं है।”
8 सेकंड का होगा ब्लास्ट
इमारत में ब्लास्ट और जमीदोज होने तक का कुल समय करीब 8 सेकंड का होगा। इमारत के गिरने से करीब 300 मीटर तक धूल का गुबार उठेगा। ऐसे में ड्रोन को इस पोजीशन में रखा जाएगा। जिससे की ब्लास्ट की प्रत्येक एक्टिविटी को रिकार्ड किया जा सके। इसके लिए 2 से 3 ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा।”
एक हफ्ते का लिया गया बफर
जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट 21 अगस्त को दोपहर ढाई बजे किया जाएगा। लेकिन तेज हवा या मौसम खराब होता है या कोई अन्य तकनीकी समस्या के कारण ब्लास्ट टल जाता है, तो उसे 28 अगस्त तक कभी भी ब्लास्ट किया जा सकता है। 20 अगस्त तक इमारत पूरी तरह सील कर दी जाएगी।
READ;- Greater Noida west news, Noida Extension news, khabrimedia, supertech Twin Tower Demolish