राज्य सभा टीवी में बतौर सीनियर एंकर काम कर चुके घनश्याम उपाध्याय(Ghanshayam Upadhayay) ने नई पारी का ऐलान कर दिया है। घनश्याम ‘ईटीवी न्यूज नेटवर्क’ (ETV News Network) और ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के रीजनल क्लस्टर के पूर्व सीईओ जगदीश चंद्रा के हिन्दी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (BHARAT 24) का हिस्सा रह चुके हैं..
राज्यसभा टीवी के लोकप्रिय डिबेट शो “देश देशांतर” को घनश्याम उपाध्याय ने नई पहचान दी है। इसके अलावा घनश्याम उपाध्याय का ग्राऊंड रिपोर्टिंग बेस्ड शो “मेरा गांव” भी भी काफी पसंद किया गया। इस कार्यक्रम को ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ की वेबसाइट पर भी शो केस किया गया था।
घनश्याम उपाध्याय का टीवी और रेडियो का लगभग 14 साल का अनुभव है। इससे पहले वह स्वराज एक्सप्रेस(Swaraj Express), न्यूज़ नेशन(News Nation), समाचार प्लस(Samachar Plus) और सहारा समय(Sahara Samay) में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
घनश्याम के समाचार प्लस के प्राइम डिबेट शो “बिग बुलेटिन” और सहारा समय के “कवर स्टोरी” को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। घनश्याम उपाध्याय ऑल इंडिया रेडियो के एफएम गोल्ड रेडियो स्टेशन पर बतौर आरजे भी काम कर चुके है। यहां उनका शो “एफएम सुबह सात बजे”, “सदाबहार दस गाने” और “फिर गुलाब महके” बेहद लोकप्रिय रहे।
खबरीमीडिया की तरफ से घनश्याम उपाध्याय को नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
READ : Anchor Ghanshayam Upadhayay, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,