Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी (Motihari) में एक पुल के नीचे बीच सड़क पर हवाई जहाज (Airplane) के फंस जाने के कारण 2 घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। फिर इस जुगाड़ (Jugaad) से निकाला गया, पुल के नीचे फँसा हवाई जहाज। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः सावधान! इन 7 राज्यों तक फैला कोरोना का नया वेरिएंट..सबसे ज्यादा यहां है असर
बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी (Motihari) में एक पुल के नीचे बीच सड़क पर हवाई जहाज के फंस जाने के कारण 2 घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। मोतिहारी के पिपराकोठी चौक के निकट ओवरब्रिज (Overbridge) में हवाई जहाज के फंसने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
करीब 2 घंटे तक आवागमन बाधित हो गया
मोतिहारी के पिपराकोठी ओवरब्रिज (Piprakothi Overbridge) के नीचे एक हवाई जहाज फंसने की खबर सुनकर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कोई फंसे हवाई जहाज को बाहर निकलने का रास्ता बताता दिखा, तो कोई हवाई जहाज के साथ सेल्फी लेता नजर आया। इस पूरे घटनाक्रम में एनएच-28 पर करीब 2 घंटे तक आवागमन बाधित हो गया।
मुंबई से असम जा रही थी हवाई जहाज की बॉडी
आपको बता दें कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) की टीम हवाई जहाज को निकलने में जुट गई। इस संबंध में बताया जाता है कि हवाई जहाज की बॉडी मुंबई से असम जा रही थी। बॉडी ट्रक पर लोड की गई थी। इस दौरान बीते शुक्रवार की सुबह जब ट्रक बॉडी लेकर पूर्वी चंपारण जिले के एनएच-28 स्थित ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा तो फंस गया।
नीलामी में कबाड़ के रूप में खरीदा हवाई जहाज की बॉडी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हवाई जहाज को किसी व्यवसायी ने मुंबई में हुई नीलामी (Auction) में कबाड़ के रूप में खरीदा था। मुंबई से असम (Mumbai to Assam) एक बड़े ट्रक लॉरी से ले जाया जा रहा था। पिपराकोठी में एनएच 28 पर गोपालगंज की तरफ से आने वाले वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से पार कर मुजफ्फरपुर की ओर जाना होता है। हवाई जहाज लदा ट्रक पिपराकोठी के पास ओवरब्रिज से निकल रहा था। उसी दौरान वह ओवरब्रिज के नीचे जहाज का ऊपरी हिस्सा फंस गया।
ट्रक के सभी चक्कों का हवा निकाल कर पुल से निकाला
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आस-पास लोग मौके पर जुट गए। और वीडियो बनाने लगे। सेल्फी भी लेने लगे। वहा के लोगों ने बताया है कि हवाई जहाज का ऊपरी हिस्सा ओवरब्रिज से टकराकर फंस गया। चालक को ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा होगा। और उसने ट्रक को पुल के नीचे घुसा दिया। इसी चक्कर में पुल पार करते वक्त हवाई जहाज की बॉडी का ऊपरी हिस्सा ओवरब्रिज में फंस गया।
ड्राइवर ने ट्रक (Truck) निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थोड़ी देर में ही एनएच-28 पर जाम लग गया। हवाई जहाज लदा ट्रक फंसने और जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद लॉरी के सभी चक्कों का हवा निकाला गया। जिससे उसकी ऊंचाई कुछ कम हुई, फिर जहाज समेत लॉरी को बाहर निकाला गया। उसके बाद पुलिस ने एनएच पर लगे जाम तो समाप्त करवाया गया।
इस संबंध में पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) ने बताया कि कबाड़ के हवाई जहाज की बॉडी ट्रक पर लोड की गई थी। ट्रक मुंबई से असम जा रहा था। पिपराकोठी ओवरब्रिज के नीचे ट्रक फंस गई थी। ट्रक के सभी पहियों की हवा निकाली गई। जिसके बाद एनएच-28 पर यातायात शुरू हो सका।