Amazon इंडिया में मौजूद मोस्ट पॉपुलर ई कॉमर्स प्लेटफार्म में से एक है। Amazon से हजारों लोग रोजाना दिन में शॉपिंग करते हैं। Amazon जैसी ई कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करने का एक बड़ा फायदा ये होता है कि आप यहां घर बैठे बैठे ही कम दाम में प्रोडक्ट्स को परचेज कर सकते हैं।
लेकिन, Amazon जैसी अन्य वेबसाइट्स से सामान खरीदने पर और भी कई तरह के बेनिफिट्स ग्राहक को मिल सकते हैं। फिलहाल इस बारे में बहुत बार सालों से शॉपिंग कर रहे ग्राहकों को भी आइडिया नहीं होता है। क्योंकि कई बार ऐसे ऑप्शन एप में सबको नजर नहीं आते हैं। यदि आप भी Amazon में सबसे सस्ते प्रोडक्ट परचेज करने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको Amazon एप में मिलने वाले एक ऐसे ही फीचर के बारे में डिटेल में बताएंगे। जिससे आप काफी बड़े डिस्काउंट का फायदा बड़े से आराम से उठा सकेंगे। ये डिस्काउंट फ्लैट डिस्काउंट होंगें और ये डायरेक्ट ऑप्शन है।
- Amazon में उठाएं क्लीयरेंस स्टोर का फायदा
- इसके लिए सबसे पहले आपको Amazon एप खोलना होगा।
- इसके बाद बॉटम राइट कॉर्नर से Menu पर जाएं।
- इसके बाद Deals And Savings पर जाकर क्लिक करें।
- फिर इस पर क्लिक करते ही ड्रॉप मेनू पर आपको Clearance Store का ऑप्शन दिखेगा। इस पर आपको टैप कर देना है।
इस Clearance Store में ग्राहकों को फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंस और भी कई तरह के प्रोडक्ट्स 70 फीसदी की डिस्काउंट से मिल जाते हैं। यहां पर Amazon की तरफ से कूपन भी ऑफर किए जाते हैं। यदि और भी सारे ऑफर आप चाहते हैं तो Today’s Deal पर भी जा सकते हैं। यहां पर आपको डेली की डेली डील्स मिलती हैं।