Punjab News: पंजाब में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के साथ ही घना कोहरा भी पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर तक मौसम इसी प्रकार रहेगा। मिनिमम तापमान भी 8 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार है। घने कोहरे के चलते आज कई विमान भी एयरपोर्ट से उड़ नहीं पाए, न ही किसी की लैंडिंग हो पाई है।
ये भी पढ़ेंः Punjab की सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद..DGP के साथ स्पीकर की बैठक
चंडीगढ़ (Chandigarh) एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है। इससे विमानों की उड़ान में काफी परेशानी हो रही है। इस कारण कुछ विमानों को रद्द कर दिया है। जबकि कुछ विमान को दूसरे एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस (Chandigarh Traffic Police) ने घने कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने लोगों से अपील की, कि अगर जरूरत ना हो तो बाहर निकलने से बचें। जो लोग सड़कों पर गाड़ी चला रहे हैं, उन्हें धीमी गति में और लो बीम पर गाड़ी चलाने के लिए कहा है। साथ ही पुलिस ने सुझाव दिया है कि कोहरे के समय ब्लिंकर्स और रिफ्लेक्टर का उपयोग करना चाहिए। दूसरे वाहन से उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए। एक ही लेन में चलकर साइकिल सवार और पैदल चल रहे यात्रियों का ध्यान रखना चाहिए।
कल यह उड़ान रही थी प्रभावित
धुंध और कोहरे की वजह से वीरवार को जो उड़ाने प्रभावित हुई थी इनमें एक फ्लाइट को डाइवर्ट और एक को रद्द करना पड़ा था। सात उड़ाने कुछ घंटे के लिए लेट हुई थी। एयरपोर्ट के सीईओ राकेश रंजन सहाय ने जानकारी दी कि उड़ान संख्या 6 E 2157 दिल्ली चंडीगढ़ को अधिक धुंध के कारण रद्द किया गया था। जबकि पुणे से चंडीगढ़ आने वाली उड़ान संख्या 6E 242 को दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया गया था।