Noida-गाजियाबाद वालों को राहत..दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अपडेट पढ़िए

Trending गाज़ियाबाद दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बता दें कि मोदीनगर (Modinagar) के पास चुड़ियाले के ग्रामीण मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Meerut-Delhi Expressway) पर कट की मांग कर रहे थे। इस कट के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे को भी कनेक्ट किया जा सकेगा। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः NCR में मुकेश अंबानी लेकर आ रहे हैं लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट..पढ़िए डिटेल

Pic Social Media

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर भोजपुरी के पास इंटरचेंज कट दिए जाने के बाद से ही मोदीनगर के पास चुड़ियाले के ग्रामीण भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कट की मांग कर रहे थे। जिसके लिए संसद जनरल वीके सिंह और बागपत के सांसद सत्यपाल मलिक से मिलकर लोगों ने अपील की थी। जिसके बाद अब दोनों सांसदों ने एनएचएआई (NHAI) को पत्र जारी कर चुड़ियालो के पास इंटरचेंज कट (Interchange Cut) देने की मांग की है। इस कट के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे को भी कनेक्ट किया जा सकेगा।

जानिए क्या है पूरी योजना

लोगों की भारी मांग के बाद मेरठ एक्सप्रेसवे पर लाल कुआं और एबीईएस के बाद एक और एंट्री एग्जिट (Entry Exit) बनने जा रहा है। बता दें कि गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर ग्राम चुड़ियाले के पास पैकेज 5 निर्माण पर 2 लूप एंट्री और एग्जिट देने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को पत्र लिखा है।

यह इंटरचेंज 2024 तक बनकर तैयार होगा

यह कट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Expressway) पैकेज 5 के निर्माण के दौरान मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग पर बनाया जाएगा। प्रस्ताव देते हुए वीके सिंह ने बताया है कि इसके बाद यहां लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएगी। इस कनेक्टिविटी के बाद क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों के विस्तार में तेजी देखने को मिलेगा। करीब 2 दर्जन गांव के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। यह इंटरचेंज 2024 तक बनकर तैयार होगा।

गंगा एक्सप्रेसवे से होगी कनेक्टिविटी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश को सीधे पूर्वांचल से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का निर्माण किया जा रहा है। चुड़ियाले के पास कट मिलने से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे को भी कनेक्टिविटी मिलेगी। इस कनेक्टिविटी के हो जाने से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से पूर्वांचल की दूरी घट जाएगी।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज बन जाने से 2 दर्जन ग्रामीणों को इसका सीधा फायदा होगा। जिनमें सोलाना, नंगला, खानपुर, सेतकुआं, धनोटा, छतरी, खड़खड़ी, धनतला, चंद्रपुरा, भरानपुर और मोदीनगर क्षेत्र के गांव सैदपुर, हुसैनपुर, चुड़ियाला, तलहटा, भरजन, शकूरपुर, भडोला, मुरादाबाद सहित कई अन्य गांवों के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।