Corona Virus: देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना अपना पैर पसारने लगा है। महाराष्ट्र में भी तेजी से कोरोना बढ़ने लगा है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में कोरोना (Corona) के कई मरीज मिले हैं, जिनमें कोरोना वायरस का नया वैरिएंट भी मिला है। ठाणे में 20 सैंपल में से 5 में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 पाया गया है। इसके बाद चारो तरफ हडकंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ठाणे शहर में 30 नवंबर से लेकर अब तक 20 मरीजों का सैंपल लिया गया, इनसमें से कोरोना के नये वैरिएंट JN.1 (New variant JN.1) के 5 मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ेंः कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 कितना खतरनाक..एम्स के पूर्व डायरेक्टर से जानिए
वर्तमान में ठाणे में कोरोना के 28 एक्टिव केस हैं। इनमें से दो का ही इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, बाकी अपने घरों में उपचार करा रहे हैं।
अधिकारियों ने की तैयारियों की समीक्षा
जिन मरीजों में कोरोना का नया JN.1 वैरिएंट मिला है, उसमें एक महिला भी शामिल है। हालांकि, वह अस्पताल में भर्ती नहीं हुई है। इस बीच, ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर और उनके नवी मुंबई समकक्ष राजेश नार्वेकर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए।
इन राज्यों में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले
महाराष्ट्र के साथ ही दूसरे राज्यों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और गोवा राज्य शामिल हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने जानकारी दी कि देशभर में सब-वैरिएंट कई मामले सामने आए हैं। राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और अपने मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करने की आवश्यकता है।
कर्नाटक में जारी हुई एडवाइजरी
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि 60 वर्षे और उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, किडनी, हृदय जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों, गर्भवती, स्तनपान कराने वाली मांएं अगर बाहर जाती हैं तो मास्क जरूर पहनें। कर्नाटक सरकार का कहना है कि अभी क्रिसमिस या नए साल के जश्न को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है। हमारा जोर टेस्टिंग बढ़ाने पर है। शनिवार से राज्य में रोजाना पांच हजार सैंपल लिए जा रहे हैं।
दुनियाभर में 1 महीने में 52% केस बढ़े
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी WHO के अनुसार, बीते एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के मामलों में 52% की बढ़ोत्तरी हुई है। 19 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच 8 लाख 50 हजार केस रिपोर्ट हुए हैं और 3 हजार मौतें हुई हैं। हालांकि इस एक महीने के दौरान डेथ रेट 8% घटी है। इसका मतलब पिछले महीने कोरोना से 8% ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा था।
भारत में कहां से आया JN.1 वैरिएंट ?
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के अनुसार 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सबसे पहला JN.1 वैरिएंट सामने आया था। 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे। और वह बाद में वह ठीक हो गई।