यदि आप भी युवा हैं और काफी लंबे समय से जॉब की तलाश में हैं, तो समझिए कि अब आपकी तलाश खत्म होने वाली है। दरअसल जो भी युवा Medical क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए AIIMS एक बेहतरीन मौका लेकर के आया है। AIIMS कल्याणी ने सीनियर रेजिजेंट के कुल 70 से भी अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
ऐसे में जानिए की आप इन पदों पर किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं और चयनित होने पर आपकी कितनी सैलरी मिलेगी।
कैसे कर सकते हैं आप अप्लाई
AIIMS कल्याणी द्वारा कुल 73 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट aiimskalyani.edu.in पर जाकर ईजीली अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद आपको वॉक इन इंटरव्यू देना होगा। AIIMSKalyani का ये इंटरव्यू 26 दिसंबर 2023 को सुबह सुबह 10 बजे से शुरू हो जायेगा। इसके लिए आपको एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, फर्स्ट फ्लोर, एम्स कमिटी रूम, कल्याणी, पिन 741245 जाना पड़ेगा।
जानिए कि कितना है यहां आवेदन शुल्क
AIIMS कल्याणी में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली इन भर्तियों पर अप्लाई करने वाले OBC आवेदकों/ अनारक्षित आवेदकों को करीब एक हजार रूपये तक का शुल्क डिपोजिट करना पड़ेगा। वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार बैंक विवरण के मुताबिक आपको “AIIMS Kalyani” आंतरिक संसाधन खाता के फेवर में डिमांड ड्राफ्ट के जरिए ये अमाउंट देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: 2 लाख के जॉब की कर रहे हैं तलाश, तो फटाफट करें अप्लाई
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एम्स कल्याणी के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन भी कैंडिडेट का चयन होगा उन्हें सेंट्रल रेजीडेंसी योजना के मुताबिक 3 साल के लिए नियुक्त किया जाएगा। इस बात पर भी गौर करें कि आवेदकों की उम्र 45 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जानिए कितनी होगी सैलरी
AIIMS कल्याणी ने अलग अलग डिपार्टमेंट में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। सीनियर रेजिडेंट के पदों पर जिन कैंडिडेट का चयन होगा उन्हें 15,600 से 39,100 के बीच की सैलरी मिलेगी। इसी के साथ GP 6,600 भी मिलेगी।