ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले ही दो टावर के बेसमेंट धंसने और पिलर में दरार आने के कारण पहले से ही लोग डर के साए में जी रहे हैं।
अब एक और टावर C6 टावर का भविष्य भी अधर में लटका हुआ है. सी6 टावर के निवासी ने खबरी मीडिया को ये जानकारी दी कि इस टावर के ठीक नीचे बहुत बड़ा गड्ढा है, जब भी बारिश होती है तो यहां से मिट्टी गिरती रहती है…अगर इसकी बुनियाद खोखली हो जाए तो किसी भी दिन अनहोनी हो सकती है।
क्या है खौफ की वजह ?
सुपरटेक इकोविलेज 1 में कई महीनों से एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बन रहा है. इस वजह से D5 और F7 बिल्डिंग के बेसमेंट में पहले से ही दरार पड़ पड़ चुकी है. इस पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 30 दिन के भीतर ऑडिट कराने का आदेश दिया है, लेकिन उसी एसटीपी के निर्माण कार्य के कारण टावर के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। सबसे हैरान करने वाली बात ये कि शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ सुपरटेक मैनेजमेंट यहां रह रहे लोगों को ना घबराने का दिलासा दे रहे हैं साथ ही एसटीपी को जल्द तैयार कर बेसमेंट इमारत के बराबर खड़ा करने की बात कह रहे हैं।
खबरीमीडिया कोDONATEकरें
READ: Superech Ecovillage1-Greater Noida West-khabrimedia-Latest Noida Extension News