Rohit Sharma: आईपीएल 2024 की नीलामी सम्पन्न हो गई है और सभी 10 टीमों ने अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपने टीम में जोड़ लिया है लेकिन आईपीएल के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के द्वारा कप्तान बदले जाने पर फैंस के जुबान पर बस एक ही सवाल था कि आख़िर क्यों रोहित (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ये जिम्मेदारी दी गई जिसका अब खुलासा खुद मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः IPL Auction: यूपी के समीर-शिवम मावी की लॉटरी लग गई
दरअसल 19 दिसम्बर को आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान एक रिपोर्ट्स ने आकाश (Akash Ambani) से रोहित को लेकर सवाल किया जिसका जवाब आकाश ने बड़ी ही विनम्रता से दिया।
प्रेस से बात करने के दौरान एक शख्स ने सीधे तौर पर रोहित को लेकर सवाल किया औऱ कहा कि, ‘रोहित को वापस लाओ।” शख्स के सवाल को सुनकर आकाश अंबानी ने रिएक्ट किया और मजेदार अंदाज में कहा कि, “चिंता मत करो वो बैटिंग करेगा।” आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भी शेयर किया है जिसपर फैन्स के खूब सारे कमेंट भी आ रहे हैं।
यही नहीं आकाश अंबानी के अलावा मुंबई इंडियंस से जुड़े महिला जयवर्धने ने भी रोहित की भूमिका पर खुलकर अपनी राय रखी और कहा कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर कप्तानी छोड़ने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए अहम भूमिका निभाते रहे थे, ठीक उसी तरह रोहित शर्मा भी वही रोल अदा करेंगे। श्रीलंका के इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताया, ‘मैदान के अंदर और बाहर रोहित की टीम में मौजूदगी से हमें मुंबई इंडियंस की अगली पीढ़ी को गाइड करने में मदद मिलेगी। वह एक बेहद शानदार क्रिकेटर हैं। मैंने बहुत करीब से रोहित के साथ काम किया है। वह एक बेमिसाल इंसान भी हैं। मैं आश्वस्त हूं कि वह मुंबई इंडियंस की उस विरासत का हिस्सा बने रहेंगे जो मार्गदर्शन का काम संभालती है।
गौरतलब है कि मुंबई ने आईपीएल की नीलामी में तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को सबसे ज्यादा 5 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने गेराल्ड कोएत्जी (5 करोड़), दिलशान मदुशंका (4.60 करोड़), श्रेयस गोपाल (20 लाख), नमन धीर (20 लाख), अंशुल कंबोज (20 लाख), नुवान तुषारा (4.80 करोड़), मोहम्मद नबी (1.50 करोड़), शिवालिक शर्मा (20 लाख) में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है।
आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान/ट्रेडेड), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड,गेराल्ड कोएट्जी,दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, नमन धीर ।