Punjab News: पंजाब के बठिंडा से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के साथ एक विकास क्रांति रैली में शिरकत की। इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) ने पंजाब की तीर्थ यात्रा योजना को रोकने की कोशिश की है। सिर्फ पंजाब में ही नहीं यही कोशिश दिल्ली में भी की गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिन में इसका हल निकालेंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: चंडीगढ़ की तरह ख़ूबसूरत बनेगा बठिंडा..CM मान की पहल
केजरीवाल ने आगे कहा कि सीएम भगवंत मान पंजाब के लोगों को पटना साहिब व नांदेड़ स्थित हजूर साहिब भेजना चाहते हैं लेकिन केंद्र ने यात्रा को रोक दी। ट्रेन के इंजन का बहाना बना ट्रेनें देने से मना कर दिया। दिल्ली में भी ऐसा किया गया था, कई काम दिल्ली के रोके गए, लेकिन हमने सब करवाए। पंजाब के सीएम भगवंत मान सभी को पटना साहिब व नांदेड़ साहिब लेकर जाएंगे। दो दिन में इसका हल निकलेगा।
केंद्र का बस चले तो पंजाब का नाम राष्ट्रगान से काट दें
आम आदमी पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल से पहले पंजाब सीएम मान ने रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि तीर्थ यात्रा योजना के लिए ट्रेनें बुक कर ली, पैसे दे दिए। केंद्र को फिक्र होने लगी कि पंजाब वाले माथा टेकने जा रहे हैं, ये अरदास करते हैं, ये तो गुरु का आशीर्वाद पा लेंगे। इनकी यात्रा रोक दो। 7 और 15 तारीख वाली ट्रेनें देने से इंकार कर दिया, कहा कि इंजन नहीं है। सुनील जाखड़ व कैप्टन अमरिंदर सिंह को पूछना चाहिए। इनका बस चले तो पंजाब का राष्ट्रगान से भी नाम निकाल दें। इनका क्या है एक बिल ही लेकर आना है। पंजाब काटकर यूपी लिख देंगे।
हमें धर्म के नाम पर तोड़ने की करते हैं कोशिश : सीएम मान
पीएम मोदी हर जगह कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार चाहिए। रेलवे कहता है कि इनके पास इंजन नहीं है। पहले रेलवे को इंजन तो दे दो। दो दिन रुक जाओ, दो दिन में जवाब दे दूंगा। हमें धर्म के नाम पर तोड़ने की बात करते हैं। इतनी कोशिश कर ली, पंजाब में दंगे नहीं हुए। बीजेपी वाले सुन लें, यहां नफरत का बीज बोने नहीं देंगे।
बठिंडा में हुई 7वीं विकास क्रांति रैली
विकास क्रांति रैली पंजाब के संगरूर, होशियारपुर, लुधियाना, गुरदासपुर, पटियाला, अमृतसर लोकसभा हलके में हो चुकी है। अब 7वीं रैली बठिंडा लोकसभा हलके में की गई है। बठिंडा लोकसभा के अधीन पड़ते बठिंडा-मानसा जिलों के बीचों-बीच स्थित मौड़ में आम आदमी पार्टी की रैली का चयन किया गया था। जिला प्रशासन की तरफ से भी रैली स्थल पर ट्रांसपोर्ट, ट्रैफिक, बिजली, मेडिकल टीमें, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, साफ पीने का पानी आदि की व्यवस्था की गई थी।
इस रैली में 1125 करोड़ के विकास कार्य बताए गए। बठिंडा लोकसभा के बाद रैलियां अगले साल जनवरी में की जाएंगी। 20 से 30 दिसंबर तक चार साहिबजादों के शहीदी जोड़ मेला के मद्देनजर पंजाब में किसी तरह का कोई प्रोग्राम नहीं होगा।