Punjab News: पंजाब की इस जेल में मिला आईफोन..जेल प्रशासन में हड़कंप

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब की एक जेल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) की फिरोजपुर सेंट्रल जेल (Firozpur Central Jail) से एक आईफोन (Iphone) समेत 16 मोबाइल मिले हैं। यह पहली बार है, जब पंजाब की किसी जेल से आईफोन मिला हो। इसके साथ ही बीड़ी के 65 बंडल और तंबाकू के 26 पैकेट भी बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: मुख्यमंत्री तीर्थ योजना पर सवाल पर CM मान का HC में जवाब

Pic Social Media

इस मामले में 2 कैदी और 3 हवालातियों समेत कुल 5 बंदियों से बरामदगी के बाद जेल प्रशासन ने पुलिस के पास केस दर्ज करवा दिया है। जिसके बाद आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है कि जेल में यह सारा सामान उन तक कैसे पहुंचा।

भटि्ठयों के पास मिले 12 मोबाइल

जेल अधीक्षक (Jail Superintendent) निर्मलजीत सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कुछ बंदी अंदर मोबाइल यूज कर रहे हैं। जब टीम ने चेकिंग की तो पुरानी बैरक नंबर 8 के बाहर बनी भट्‌ठियों के पास 12 मोबाइल बरामद हुए। इनमें गोल्डन कलर का एक आईफोन भी बरामद हुआ। हालांकि उसके अंदर सिम कार्ड नहीं लगा था।

जेल के अंदर फेंके पैकेट में बीड़ी-तंबाकू

आईफोन के साथ ही टावर नंबर 7 और 8 के बीच 4 पैकेट फेंके मिले। जिनमें बीड़ी और तंबाकू के साथ मोबाइल भी था। यह लावारिस हालत में मिले हैं। ऐसा लगता है कि किसी बंदी के उठाने से पहले ही यह अफसरों के हाथ लग गए। जिन्हें तुरंत बरामद कर लिया गया।

इन 5 बंदियों से भी मोबाइल बरामदगी

सहायक जेल अधीक्षक रिशवपाल गोयल का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर बैरक में तलाशी के दौरान हवालाती प्रिंस कुमार और कैदी महिंदर प्रताप से 1-1 मोबाइल बरामद हुआ। वहीं वार्ड नंबर 3 की चक्की नंबर 4 से हवालाती मनविंदर सिंह, हवालाती बजजिंदर सिंह व कैदी थॉमस से एक मोबाइल व चार्जर बरामद हुआ।