Ghaziabad: राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों में बनी सोसायटी में हो रहे आए दिन लिफ्ट हादसे ने लोगों को डरा कर रखा है। लिफ्ट में खराबी की ख़बर तो हर रोज सुनने को मिल रही है, लेकिन फिर भी लिफ्ट को लेकर लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में जहां सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी (Pratik Grand City Society) में लिफ्ट 25वें फ्लोर से सीधे बेसमेंट में जाकर रुकी। हालांकि राहत बात यह रही कि लिफ्ट की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी, नहीं कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
ये भी पढ़ेंः नया नोएडा बसाने को लेकर ताजा अपडेट..CM योगी ने दिया निर्देश
ये भी पढ़ेंः Noida के 32 कोचिंग सेंटर्स पर ताला..लिस्ट भी देख लीजिए
लिफ्ट में पिता और बेटी फंस गए थे। इसके बाद भी मौके पर लिफ्ट ऑपरेटर (Lift Operator) या मेंटेनेंस से कोई नहीं पहुंचा। इस मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत की है। प्रतीक ग्रैंड सिटी में रहने वाले सुधाकर यादव सुबह लगभग सात बजे अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए लिफ्ट में जा रहे थे। तभी 25वें फ्लोर से चलते ही लिफ्ट के डिस्प्ले पर कुछ भी दिखना बंद हो गया और लिफ्ट तेजी से नीचे जाने लगी।
उन्होंने लिफ्ट में लगे हुए बेल बटन को दबाया और कॉल करने का भी कोशिश की लेकिन कोई सहायता नहीं मिल पाई। लिफ्ट जोरदार झटके के साथ बेसमेंट में जाकर रुकी। इस दौरान झटका लगने से बच्ची बुरी तरह डर गई। हादसे के बाद वहां केवल गार्ड पहुंचे। मामले में सुधाकर यादव ने टेक्निकल मैनेजर माधव शर्मा को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
बाद में सूचना देने पर लिफ्ट कंपनी के मैकेनिक ने बताया कि लिफ्ट की कमांड यूनिट टूटने के कारण सेंसर्स ने काम नहीं किया। लिफ्ट मैन के न होने के कारण गार्ड ने चलती हुई लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया, जिससे लिफ्ट में जोरदार झटका लगा।