MP का सीएम कौन बनेगा? रेस में ये 5 नाम सबसे आगे

Trending मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

Mp New CM News: छत्तीसगढ़ में सीएम और डिप्टी सीएम का फैसला हो गया है। सीएम (CM) का चयन को लेकर चल रही कवायद ने हर किसी के सामने एक सवाल (Question) खड़ा कर दिया है। जानिए कौन-कौन दिग्गज हैं सीएम रेस में। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः MP का CM कौन बनेगा? CM शिवराज ने खुद ही बता दिया!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः नरोत्तम मिश्रा समेत शिवराज कैबिनेट के 12 मंत्री चुनाव हारे..देखिए लिस्ट
एमपी में क्या भाजपा गुगली बॉल (Googly Ball) डालने वाली है? क्रिकेट की भाषा में यह ऐसी बॉल है जिसका पूर्वानुमान कोई नहीं लगा सकता। सीएम का चयन को लेकर चल रही कवायद ने हर किसी के सामने एक सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या मध्य प्रदेश में कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है?

राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारी बहुमत से जीती है। उसे 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर जीत हासिल हुई है। परिणाम घोषित हुए 6 दिन बीत गए है। मगर अब तक यह फैसला नहीं हो पाया है कि सीएम कौन होगा?

केंद्र से आए 3 पर्यवेक्षक के सामने फैसला

पार्टी संगठन ने बतौर 3 पर्यवेक्षक नियुक्त (Supervisor Appointed) कर दिए। वह बीते रविवार को भोपाल पहुंच भी गए और सोमवार को विधायक दल की बैठक भी प्रस्तावित है। एक तरफ जहां पार्टी ने 3 पर्यवेक्षकों की राज्य में सीएम चयन के लिए तैनाती कर दी है। वहीं पार्टी के कई दावेदारों की आपस में मेल मुलाकात का सिलसिला जारी है। दिल्ली हो या भोपाल तमाम बड़े नेता मिल-जुल रहे हैं और इस मुलाकात को लॉबिंग के तौर पर देखा जा रहा है।

एमपी सीएम रेस में कौन है बड़े नाम?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में उभर रहे दावेदारों (Claimants) के नाम की बात करें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, और प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) सबसे आगे हैं। इसके साथ राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी चल रहा है। मंत्री तोमर के समर्थन में तो ग्वालियर में पोस्टर तक लग चुके है। वहीं कुछ विधायक प्रहलाद पटेल का नाम भी सीएम के तौर पर चर्चा हो रही हैं।

Pic Social Media

शिवराज ने क्यों किया वॉकआउट?

यह बात अलग है कि कोई भी नेता खुद को भावी सीएम बताने से कतरा रहे है। इससे इतर अगर हम गौर करें तो सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा अपने को इस रेस से बाहर होने की बात बोल चुके है। जहां भाजपा के दिग्गज नेता विधानसभा चुनाव 2023 में जीत कर आए है तो वहीं दूसरी ओर पार्टी चौंकाने वाले नाम सामने लाने के लिए जानी जाती है।

क्या कहते है राजनीतिक विश्लेषक?

राजनीतिक विश्लेषकों (Political Analysts) का मानना है कि भले ही दावेदार खुले तौर पर सामने नजर आ रहे हों। मगर भाजपा एमपी में क्रिकेट की सबको भ्रमित करने वाली बॉल गुगली चलेगी। इसे नकारा नहीं जा सकता। हो सकता है सबके सामने ऐसा चेहरा हो जिसकी न तो अभी चर्चा है और न ही कोई संभावना लगा पा रहा है। फिलहाल फाइनल डिसीजन तो दिल्ली यानी पार्टी आदेश से ही आएगा। ऐसे में बस भाजपा नेतृत्व की गुगली का इंतजार करिए।