Sukhdev Singh Gogamedi: राजपूत नेता सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh Gogamedi) की कल हत्या कर दी गई है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उनके घर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसको लेकर आज राजस्थान के जयपुर में ‘जयपुर बंद’ बुलाया है। गोगामेड़ी के समर्थकों ने कार्रवाई नहीं होने पर राज्यव्यापी बंद की भी धमकी दी है। हत्या के समय सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का चेहरा साफ साफ दिख रहा है, फुटेज से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) नामक एक सीमांत संगठन का नेतृत्व करने वाले गोगामेड़ी (Gogamedi) की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या की है, जो उनके साथ उनके लिविंग रूम में चाय पी रहे थे।
ये भी पढ़ेंः चीन की रहस्यमय बीमारी इन देशों तक पहुंची..अलर्ट पर भारत समेत कई देश
ये भी पढ़ेंः क्रिसमस डे कब मनाया जाता है? और क्यों मनाया जाता है?
बता दें कि गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के करीबी माने जाने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है। हमले में गोगामेड़ी और उनके दो साथियों को गोली लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा कि मुठभेड़ के दौरान गोगामेड़ी के सहयोगियों ने एक हमलावर को भी मार गिराया। राजपूत नेता की सनसनीखेज हत्या के बाद राजस्थान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जहां हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा कांग्रेस को हराने के बाद सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया चल रही है।
राजपूत नेता के समर्थकों ने अस्पताल के बाहर शिप्रा पथ रोड पर चक्का जाम कर दिया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। जयपुर के अलावा चूरू, उदयपुर, अलवर और जोधपुर जिलों में भी विरोध प्रदर्शन हो हुआ। गोगामेड़ी ने राजपूत करणी सेना से अलग होने के बाद 2015 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन किया था, जिसका नेतृत्व तब लोकेंद्र सिंह कालवी ने किया था। दोनों संगठनों ने राजपूत समुदाय के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों को कथित रूप से छेड़छाड़ के लिए 2018 की फिल्म ‘पद्मावत’ का जमकर विरोध किया था।
बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने इस घटना पर कहा कि शपथ लेते ही राज्य को अपराध मुक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली गई है और उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कहा है। सामाजिक लोगों को शांति और धैर्य बनाए रखना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि भगवान गोगामेड़ी जी की आत्मा को शांति प्रदान करें, परिवार के सदस्यों, समर्थकों और शुभचिंतकों को शक्ति मिले। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही बाकी दो व्यक्तियों की पहचान कर लेंगे और उस व्यक्ति को पकड़ लेंगे जिसने इस घटना की योजना बनाई थी।
रोहित गोदारा गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि रोहित गोदारा गैंग ने हत्या की ज़िम्मेदारी ली है। हम जल्द से जल्द गिरफ्तारियां सुनिश्चित करेंगे। एक लाख रुपये के ईनामी रोहित गोदारा का गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग से संबंध है। मूलरूप से बीकानेर में लूणकरणसर के कपूरियासर के रहने वाले रोहित गोदारा पर बीते साल फर्जी तरीक़े से देश से बाहर भागने का भी आरोप है। इससे पहले सीकर में हुए गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की ज़िम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने ही ली थी।