कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
लोकसभा चुनाव से पहले हुए 5 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 3 बड़े राज्यों में पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कर अपना परचम लहरा दिया है और लोकसभा के लिए विपक्षी पार्टियों की नींद भी हराम कर दी है।
2024 लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ ,तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों के परिणाम घोषित हुए जिसमे बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में भारी बहुमत से जीत दर्ज की जबकि तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ। वहीं मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को जारी होंगे।
सबसे पहले बात करते है मध्य प्रदेश की जहां 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 160 सीट पर जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस के खाते में केवल 64 सीट ही मिल सकी तो वहीं अन्य के खाते में केवल एक सीट गई।मध्यप्रदेश की जनता ने एक बार फिर से मामा शिवराज पर भरोसा जताया है तो वहीं शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी,गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद कहा।
अब बात करते राजस्थान की जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और यहां भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है।राजस्थान में बीजेपी को 115 सीट और कांग्रेस को 68 सीट मिले है जबकि 15 सीट पर निर्दलीय और छोटी पार्टियों ने जीत दर्ज की है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ी जीत छतीसगढ़ में मिली जहां हर सर्वे को गलत ठहराते हुए बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल की और 90 सीट वाली विधानसभा में बीजेपी को 54 सीट और कांग्रेस को सिर्फ 35 सीट मिली।छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह जीत गए हैं, जबकि अंबिकापुर से उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव हार गए।
वहीं आज आये तेलंगाना के विधानसभा के नतीजो में कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर करते हुए चंद्रशेखर राव की BRS को हराते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किए है । तेलंगाना ने कांग्रेस को 64, BRS को 39 तो वही 3 राज्यों में बड़ी जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने यहां भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 सीटों पर पहली बार जीत दर्ज की है।
3 राज्यों में जीत के बाद दिल्ली बीजेपी कार्यलय पर अमित शाह,जेपी नड्डा,राजनाथ सिंह और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान खुद प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं हमेशा भविष्यवाणियों से दूर रहा… मैंने कभी बड़े वादे या घोषनाएं नहीं की लेकिन इस बार मैंने चुनाव में अपना यह नियम भी तोड़ दिया. मैंने राजस्थान को लेकर यह भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौटकर नहीं आएगी
उन्होंने कहा, कुछ लोग तो कह रहे हैं कि आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है। आज के जनादेश ने यह भी साबित किया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद को लेकर देश के भीतर, देश के हर नागरिक के दिल में जीरो टॉलरेंस बन रही है। आज देश को लगता है कि इन तीन बुराइयों को खत्म करने में अगर कोई प्रभावी है, तो वह भाजपा ही है। भाजपा की केंद्र सरकार ने देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो अभियान छेड़ रखा है, उसको भारी जनसमर्थन मिल रहा है। यह उन दलों, नेताओं को मतदाता की साफ-साफ चेतावनी है, जो भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े होने में जरा भी शर्म महसूस नहीं करते। उन लोगों को आज देश की जनता ने साफ-साफ संदेश दे दिया है।