Pak Team: भारत की मेजबानी में वनडे विश्वकप खेलने सालों बाद भारत आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खूब मेहमान नवाजी देखने को मिली लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश करते हुए पीसीबी को शर्मसार कर दिया। लेकिन अब एक बार फिर पाकिस्तान टीम का अपमान देखने को मिला है।
ये भी पढ़ेंः IPL नीलामी में इन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश,लिस्ट आई सामने
ये भी पढ़ेंः BCCI ने पूछा WC हार का कारण,कोच- कप्तान ने बताई बड़ी वज़ह
दरअसल नए कप्तान शान मासूद के नेतृत्व में 14 दिसंबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुँची पाकिस्तान टीम को बेइज्जती का सामना करना पड़ा है जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ पीसीबी को शर्मसार होना पड़ा है।
पूरी घटना रविवार की ऑस्ट्रेलिया के सिडनी एयरपोर्ट की बताई जा रही है जब पाकिस्तानी खिलाड़ी रविवार को सिडनी एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां लैंड होते ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ‘इंटरनेशनल बेइज्जती’ हो गई है। दरअसल, एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को कोई रिसीव करने नहीं पहुंचा और फिर मजबूरन खिलाड़ियों को खुद अपना सामान ट्रक में लादना पड़ा।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का यह अपमान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी प्लेयर्स अपने-अपने सामान को खुद ट्रक में लादते हुए दिख रहे हैं। सिडनी एयरपोर्ट पर न तो टीम का स्वागत करने कोई पहुंचा और ना ही उन्हें रिसीव करने के लिए पाकिस्तानी दूतावास को कोई अधिकारी मौजूद था। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी गुस्से में है।
बता दें कि आमतौर पर जब कोई क्रिकेट टीम विदेशी दौरे पर जाती है तो वहां स्थित दूतावास के अधिकारी टीम के खिलाड़ियों को रिसीव करने एयरपोर्ट जाते हैं, लेकिन पाकिस्तानी टीम को लेने के लिए एयरपोर्ट पर कोई नहीं आया। यहां तक कि खिलाड़ियों के लिए बस भी नहीं थी। उन्हें ट्रक में ही अपना सामान खुद लादना पड़ा। इस दौरान सामान को ट्रक में लोड करने के लिए खिलाड़ियों को बस 2 विदेशी लोगों का साथ मिला।