Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों को सरकार ने 31 दिंसबर तक का अल्टीमेटम दिया है। अल्टीमेटम ये कि अगर आपकी सोसायटी में बिल्डर बिजली की सप्लाई के लिए डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल कर रहा है तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि दूसरी तरफ़ डीजल जनरेटर (Diesel Generator) का उपयोग कर रहीं नोएडा की 7000 से अधिक औद्योगिक इकाइयों की एक महीने की राहत मिल गई है। इकाइयों के पास डीजल से पीएनजी जनरेटर (PNG Generator) पर शिफ्ट होने का समय एक दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः बॉटनिकल गार्डन से सीधा कनेक्ट होगी दिल्ली..जानिए क्या है मेट्रो का नया रूट?
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा वाले सावधान..धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान..जानें वजह
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उत्सव शर्मा ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की निगरानी के लिए गठित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान और औद्योगिक इकाइयों को समय सीमा बढ़ा दी है।
पहली जनवरी 2024 से चेकिंग अभियान शुरू होगा
समय सीमा समाप्त होने के बाद पहली जनवरी 2024 से चेकिंग अभियान शुरू होगा। वहीं नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (NEA) के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि एक दिसंबर से औद्योगिक इकाइयों में डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया जाना था। अभी प्रदूषण भी कम हुआ है। ऐसे में अतिरिक्त समय इंडस्ट्रीज को मिलना भी चाहिए। साथ ही इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) से भी इंडस्ट्रीज के पीएनजी कनेक्शन के आवेदन निस्तारित करने और गैस आपूर्ति सुचारू कराने के लिए तेजी से काम पूरा करने को कहा है।
70 फीसदी लंबित आवेदन निस्तारित
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीटर की कमी की वजह से पीएनजी (PNG) के 250 कनेक्शन शुरू नहीं हो पा रहे थे। वहीं 700 से अधिक पुराने कनेक्शन पर कार्रवाई ही शुरू नहीं हुई। आईजीएल के मार्केटिंग मैनेजर अमित नांगिया ने इनमें से 70 फीसदी लंबित मामलों के निस्तारित होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को शिविर में जो नए आवेदन आए थे। उन पर जल्द कार्रवाई होगी।
यूपीपीसीबी लगा सकता है जुर्माना
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) के मुताबिक अगर एक जनवरी के बाद नोएडा में कोई भी इंडस्ट्री या व्यावसायिक संस्थान डीजल जनरेटर का उपयोग करते हुए मिलेगा। उसके खिलाफ पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के लिए जुर्माना लगाया जाएगा।