Noida-ग्रेटर नोएडा वाले सावधान..धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान..जानें वजह

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Traffic Challan: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वाले सावधान रहिए क्योंकि धड़ाधड़ चालान (Challan) कटे जा रहे है। महीने भर के अंदर ढाई लाख से ज्यादा गाड़ियों (Vehicles) का चालान कटा गया है। नवंबर महीने में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने 2,51,398 गाड़ियों का चालान किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida: 5 साल में आपके भी चालान कटें हैं..जानिए कैसे होंगे निरस्त?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः नोएडा से दिल्ली फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..नहीं मिलेगा जाम!
आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि उत्तर प्रदेश यातायात निदेशालय (UP Traffic Directorate) के निर्देश के मुताबिक पूरे नवंबर जिले में विशेष अभियान चलाया गया। नियम तोड़ने वालों का चालान किया। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सर्वाधिक चालान 2 पहिया वाहनों के हुए। टू-व्हीलर पर बिना हेलमेट, 3 सवारी, डिफेक्टेड नंबर प्लेट जैसी चीजों के लिए चालान किया गया है। वहीं रिकॉर्ड 59 करोड़ 29 लाख 11 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया।

जानिए किन लोगों का कटा चालान?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिना हेलमेट, नो पार्किंग (Parking) में गाड़ी पार्क, ओवर स्पीडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होना, बिना सीट बेल्ट जैसी चीजों के लिए चालान किया गया है।

करीब 680 गाड़ियां सीज हुई

नोएडा-ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की स्पेशल ड्राइव (Special Drive) के दौरान वायु पॉल्यूशन फैलाने वाली और दूसरे नियमों को तोड़ने वाली 680 गाड़ियों को सीज भी कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक यातायात माह के दौरान ट्रांसपोर्ट यूनियन, ऑटो-टेम्पो, कैब, ई रिक्शा चालकों एवं रोडवेज डिपो के चालक व परिचालक, विभिन्न कंपनियों और स्कूलों में नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई है।

Pic Social Media

16 लाख से ज्यादा हुए चालान

गौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार (Anil Kumar) ने बताया कि जिले में इस साल अब तक 11 महीने में कुल 16,97 ,643 वाहनों के ई चालान काटे जा चुके हैं। और करीब 94,54,700 शमन शुल्क (Mitigation Fee) वसूल किया गया है।

15 ब्लैक स्पॉट में 4 दुरुस्त

जनपद में 15 ऐसे स्थान चिन्हित किये गये है। जहां दुर्घटनाएं (Accidents) ज्यादा होने की संभावना होती हैं। इनमें से 4 स्थानों पर सुधार किये जा चुके हैं और 11 पर काम चल रहा है।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi