नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
आज के दिन यानी 28 नवंबर 2023 को ऑल टाइम हाई पर सोना पंहुच गया है. वहीँ इंडियन बुलियन एन्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार मानें तो 10 ग्राम गोल्ड तक़रीबन 458 रुपये महंगा हो गया और अब इसकी कीमत 61,895 रूपये हो गई है. इससे पहले भी इसी वर्ष 4 मई को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर था. तब इसकी कीमत 61,646 रुपये प्रति ग्राम थी.
वहीं HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता का कहना है कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव की वजह से सोने को सपोर्ट काफी ज्यादा मिल रहा है. इसी के चलते अगले वर्ष में ये सोना 67 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक अब जा सकता है.
यह भी पढ़ें: दिसंबर में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे..तारीख़ नोट कर लीजिए
कौन-कौन सी वजहें हैं जिनके कारण सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही है
ग्लोबल मार्केट में भारी उतार चढ़ाव
2024 में विश्वभर में मंदी की आशंका
विश्व भर के केंद्रीय बैंक थोक में सोना खरीद रहे
डॉलर इंडेक्स में लगातार कमजोरी आना
बढ़ती हुई महंगाई में सोने को सपोर्ट
नवंबर में सोने और चांदी में रही बढ़ोतरी
नवंबर के महीने में अब सोने चांदी के प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 1 नवंबर को सोने और चांदी के दाम 60,896 रूपये थे, जो अब 61,895 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. चांदी की कीमत की बात करें इस महीने 4,168 रूपये तक़रीबन बढ़ी है. जो कि नवंबर के पहले दिन 70,825 रूपये थी