नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Domes In Homes Temple: अधिकतर लोग घर में मंदिर को जरूर स्थापित करते हैं, छोटा हो या बड़ा मंदिर जरूर होता ही है। मान्यता अनुसार घर में मंदिर रखना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है, लेकिन शास्त्रों में इससे जुड़े नियमों के बारे में भी जिक्र किया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
वैसे तो ज्यादातर लोग मंदिर लेते समय या बनवाते समय तरह तरह के डिजाइन बनवाते हैं। लेकिन इस बात को भूल जाते हैं कि मंदिर धर्म का केंद्र होता है न ही ज्ञान का केंद्र होता है। शास्त्रों के अनुसार भी बताया गया है कि जब भी मंदिर खरीदें या बनवाएं तो भूलकर भी गुंबद का शेप न रखें। क्योंकि ये अशुभ माना जाता है। जानिए इसके पीछे की वजह।
घर में क्यों नहीं होना चाहिए गुंबद शेप का मंदिर
शास्त्रों के अनुसार मानें तो जिस भी घर में मंदिर होता है वहां पर उस जगह ध्वज जरूर होता है। साथ ही कलश स्थापना का भी विधान है। जब घर के लिए मंदिर लें तो उसके ऊपर ध्वज लगना और कलश की स्थापना जरूर करें।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रोजाना तकिए के नीचे रखें 1 रुपए का सिक्का, मिलेंगे ये फायदे
इसी वजह से घर के मंदिर में गुंबद नहीं होना चाहिए। गुंबद पर लगा ध्वज और कलश घर में नकारात्मकता को फैलने से रोकते हैं और मंदिर को पवित्र और शुद्ध बना के रखते हैं। इसके अलावा ये भी एक नियम है कि मंदिर पर लगे हुए झंडे से ऊंचा घर में और कुछ भी नहीं होना चाहिए। वहीं आसपास की कोई भी इमारत या वस्तु उस झंडे से उपर नहीं होनी चाहिए। ऐसे में यदि आपके घर में भी मंदिर है और उसमें गुम्बद है तो कलश स्थापित करके ध्वज जरूर लगाएं।