Lucknow:ACP श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को कुचलने वाले अरेस्ट

TOP स्टोरी दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को एसयूवी से रौंदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी सार्थक एक निजी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है. वहीं देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग का छात्र है. पुलिस ने सफेद कलर की एसयूवी UP 32 NT 6669 बरामद कर ली है. एसयूवी कानपुर के ज्वैलर अंशुल वर्मा की है. अंशुल वर्मा आरोपी देवश्री के चाचा हैं . जी 20 रोड पर सुबह आरोपी एसयूवी से रेस लगा रहे थे. सीसी टीवी फुटेज से एसयूवी और आरोपियों की पहचान हुई.

सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं.   गिरफ्तारीके संदर्भ में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आशीष श्रीवास्तव ने बयान भी जारी किया और कहा कि आगे की जांच जारी है.

क्या है पूरा मामला ?

लखनऊ की एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव ( Shweta Shrivastava) के 10 साल के बेटे नेमिश की 21 नवंबर को रोड ऐक्सिडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। बेटा सुबह घर से स्केटिंग करने के लिए जनेश्वर पार्क के लिए निकला था, वापस आते समय पार्क के सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया था। आनन-फानन में घायल बच्चे को हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi