उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News: राजधानी दिल्ली के कर्मचारियों के लिए खुशी की ख़बर है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एमसीडी (MCD) कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। सरकार ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया है। नगर निगम से जुड़े एक अधिकारी ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Delhi : इजराइल के राजदूत को जान से मारने की धमकी, पढ़िए पूरा मामला
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: चलती कार से युवकों ने लहराई पिस्टल, जेल गए..गाड़ी भी जब्त
एक अप्रैल से महंगाई भत्ते का भुगतान
प्राप्त सूचना के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के अनस्किल्ड श्रमिकों के लिए मासिक न्यूनतम वेतन 16,792 रुपये से बढ़कर 17,234 रुपये हो जाएगा। अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए वेतन 18,499 रुपये से बढ़कर 18,993 रुपये और कुशल श्रमिकों के लिए 20,375 रुपये से बढ़कर 20,903 रुपये हो जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि 1 अप्रैल से सभी एमसीडी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
अगली बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव
कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन बढ़ाने पर सरकार का प्रस्ताव नगर निगम की अगली बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। सदन से मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जारी किया जाएगा। एमसीडी सदन की बैठक के एजेंडे के अनुसार, सभी अनुसूचित रोजगार में लिपिक और पर्यवेक्षी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में भी वृद्धि की जाएगी।