कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से मात देकर फाइनल का टिकट कन्फ़र्म कर लिया है और अब उसका महामुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। लेकिन न्यूजीलैंड के मैच के दौरान भारत के बड़े उद्योगपति आंनद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के हाथ से वर्ल्डकप की ट्रॉफी लेगी टीम इंडिया!
ये भी पढ़ेंः World Cup फ़ाइनल..अहमदाबाद में होटल का किराया उड़ा देगा होश
दरअसल भारत ने न्यूजीलैंड के सामने सेमीफाइनल में 398 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था लेकिन एक वक्त 220 पर न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 220 रन तक पहुँच और तब पिच पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और मिशेल ताबड़तोड़ बाउंड्री लगा रहे थे तब ऐसा लगा जब मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल जायेगा लेकिन तभी मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लेकर टीम को वापसी कराई और उसके न्यूजीलैंड की टीम संभल नहीं पाई।
मैच में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने शमी को मजाकिया अंदाज में उन्हें धन्यवाद किया और कहा कि अगर किसी देश के ब्लड प्रेशर को मापने का कोई तरीका होता, तो शायद यह तब बढ़ता जब मिशेल, मार्वल का हीरो बनने का वादा कर रहा था, लेकिन डॉ शमी आपका धन्यवाद। आज रात हम चैन की नींद सोएंगे।”
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 विकेट झटके हैं और वो गोल्डेन बॉल की रेस में फिलहाल सबसे आगे है।