सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Traffic Challan in Delhi NCR: राजधानी दिल्ली में कार से एंट्री (Entry) करने वाले सावधान हो जाए। अगर आप दिल्ली एनसीआर में कहीं जा रहे है। तो आपको कुछ बातों की जानकारी होना जरूरी है। क्योकि गंभीर प्रदूषण (Pollution) के चलते ट्रैफिक पलिस धड़ाधड़ चालान काट (Challan Cut) रहे है। दिल्ली एनसीआर में इस समय ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan) लागू किया गया है। जिसके चलते सभी तरह के निर्माण कार्यों और पॉल्यूशन फैलाने वाले ट्रकों की एंट्री बैन है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः अमेठी से स्मृति ईरानी को कौन देगा टक्कर..राहुल या प्रियंका?
ये भी पढ़ेः नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, एक जनरल बोगी जलकर खाक
पीयूसी की चल रही तेजी से चेकिंग
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 12 नवंबर को बिना वैध पीयूसी (Valid PUC) वाले वाहनों के 710 चालान काटा गया है। इसके अलावा गाड़ियों को गलत पार्क करने के चलते 584 चालान और 44 गाड़ियों को क्रेन की मदद से खींच लिया गया। वहीं उल्टी दिशा में ड्राइविंग करने के चलते 61 और नो एंट्री में घुसने वालों के लिए 263 चालान काटे गए है।
बीएस 3 और बीएस 4 गाड़ियों पर प्रतिबंध
वैध परमिशन (Valid Permit) के साथ केवल जरूरी सामान ले जाने वाली गाड़ियों को छोड़कर बाकी के लिए रोक लगा रखी है। जिसके चलते 3 से 12 नवंबर के बीच बीएस 3 पेट्रोल गाड़ियों के लिए 2,193 चालान और बीएस4 डीजल गाड़ियों के लिए 9,903 चालान काटा गया हैं। जबकि गलत पार्किंग को लेकर 11,051 चालान काटा गया है।
इन गाड़ियों पर कितना लगेगा जुर्माना
आपको बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के मुताबिक दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल के अलावा गैर जरुरी सामान वाले ट्रकों पर 20,000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
जांच के दौरान गाड़ियां हुई जब्त
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में लगातार जारी जांच के दौरान वैध पीयूसी न होने के चलते 99 गाड़ियां जब्त की गई है। और 12,869 गाड़ियों के लिए चलान काटा गया है। इसलिए अगर आपका प्लान दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एंट्री करने का है। तो ऐसी स्थिति में आपको ये जानकारी होना जरुरी है। बेवजह परेशान होने के साथ तगड़े चालान का सामना करने से भी बचा जा सके।