उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट सड़क हादसे में जान गंवाने वाली महिला को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल से घर लौट रहीं कथक नृत्यांगना (Kathak Dancer) वैशाली को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी और लगभग 50 मीटर तक घसीटा। टक्कर और घसीटने के कारण वैशाली की हालत काफी खराब हो गई है, वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना तीन नवंबर की है। अस्पताल में इलाज के दौरान वैशाली ने दम तोड़ दिया है। वैशाली का प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) में इलाज चल रहा था, उसकी हालत खराब होती जा रही थी। पुलिस अज्ञात बाइक चालक पर केस दर्ज कर फुटेज खंगालकर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। पीड़िता मूलरूप से हमीरपुर और हाल दिल्ली के अशोक नगर की निवासी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida: अवैध जिम और क्रिकेट ग्राउंड पर चलेगा हथौड़ा
ये भी पढ़ेंः UP के इन शहरों में 35% तक सस्ते मिल रहे हैं फ्लैट
डॉ. प्रीति सिंह ने कहा कि उनकी बहन वैशाली (25) तीन नवंबर को मंथन स्कूल से बच्चों को कथक सिखाकर वापस आ रही थीं। गौड़ सिटी सोसाइटी के पास वह ऑटो में सवार होने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार एक बाइक चालक उसे टक्कर मारकर घसीटता हुआ ले गया। बाइक चालक रुककर गंभीर रूप से घायल वैशाली की मदद करने के बजाय उसे साइड कर फरार हो गया। एक स्कूटी चालक ने ऑटो वाले की मदद से वैशाली को अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। वैशाली ने बुधवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
साढ़े तीन लाख का बिल बनाकर बताया ब्रेन डेड
प्रीति ने प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक पर भी इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। प्रीति का कहना है कि वैशाली की चोट की सही जानकारी व उपचार के बिना उसे आईसीयू में रखकर इलाज किया। वह लखनऊ के चिकित्सकों से सलाह लेती रहीं और निजी अस्पताल के डॉक्टरों से किसी तरह लखनऊ तक पहुंचाने की अपील करती रहीं। सोमवार तक चिकित्सक ने साढ़े तीन लाख रुपये का बिल बना दिया। इसके बाद वैशाली ने परिजनों को पहचानना भी बंद कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि वैशाली का ब्रेन डेड हो गया, उसे कहीं और ले जाओ।