सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Diwali Flat Rate: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आवास विकास परिषद (Housing Development Council) ने अपना घर खरीदने का सपना देखने वालों को दिवाली ऑफर (Diwali Offer) दिया है। यूपी के कई शहरों में 20 से लेकर 35 फीसदी तक फ्लैटों की कीमतें कम कर दी गई हैं। फ्लैटों के लिए 12 नवंबर से पंजीकरण शुरू होगा, जो 15 दिसंबर तक चलेगा। इससे बहुत से लोगों का घर खरीदने की उम्मीद बढ़ गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida की तर्ज पर यूपी में यहां बसाया जाएगा नया शहर..CM का ऐलान
ये भी पढ़ेः यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस.. तीन IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
आवास विकास परिषद के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि इस दिवाली ऑफर के तहत गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार योजना (Siddharth Vihar Scheme) में फ्लैटों की कीमत में 35 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यहां पहले दो बेडरूम का फ्लैट 79.50 लाख रुपये का था। जो अब 51.98 लाख रुपये में दिया जा रहा है। इसके अलावा 3 बेडरूम (Bedroom) के फ्लैट की कीमत 1.09 करोड़ रुपये थी। इसे अब एक करोड़ रुपये में दिया जा रहा है। इसी योजना में पेंट हाउस की कीमत पहले 2 करोड़ 27 लाख थी। लेकिन अब एक करोड़ 48 लाख में बेचा जा रहा है। जबकि आगरा की सिकंदरा योजना में पहले दो बेडरूम के ग्राउंड फ्लोर वाले फ्लैट की कीमत 84 लाख रुपये थी। इसे अब 67 लाख 20 हजार रुपये में दिया जा रहा है। वहीं ऊपर के फ्लैट की कीमत पहले 80 लाख थी। इसे अब 64 लाख रुपये कर दिया गया है।
12 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा पंजीकरण
आवास विकास परिषद के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि इस योजना में लाभार्थी 12 नवंबर से 15 दिसंबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जिस फ्लैट के लिए एक से ज्यादा दावेदार होंगे। उसका आवंटन लॉटरी से किया जाएगा। लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए फ्लैटों की कीमत कम की गई हैं। इसके लिए 12 नवंबर से 15 दिसंबर तक अलग से पंजीकरण काउंटर (Registration Counter) खोला जा रहा है। यहां पहले आओ, पहले पाओ वाली स्कीम लागू होगी। विभिन्न शहरों में आवास विकास परिषद के 4000 फ्लैटों के लिए पंजीकरण के समय 10 प्रतिशत रकम जमा करना होगा।
कुछ फ्लैटों में 10 प्रतिशत के अलावा छूट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्लैटों के लिए 12 नवंबर से पंजीकरण (Registration) शुरू होगा, जो 15 दिसंबर तक चलेगा। अगले दो महीने में फ्लैट की कीमत का पूरा पैसा देने वालों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। वहीं 25 या इससे ज्यादा फ्लैट खरीदने वालों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आवास विकास परिषद की योजना में बल्क में फ्लैट खरीदने पर ज्यादा छूट का लाभ मिलेगा।