कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के बीच एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आईसीसी ने श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट की सदस्यता को रद्द करने का फैसला लिया है। विश्वकप में टूर्नामेंट (Tournament) से बाहर हो गई श्रीलंका टीम के लिए ये विश्वकप कहीं से भी सही साबित नहीं हुआ है और अब आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट की आईसीसी (ICC) सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़े: घायल मैक्सवेल की तूफानी पारी ने अफगानिस्तान को उलटफेर से रोका
ये भी पढ़े: मैथ्यूज विवाद के बाद विश्वकप से बाहर हुए शाकिब अल हसन
आईसीसी बोर्ड ने मीटिंग में निर्णय लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है। आपको बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (Sri lankan Cricket Board) के संचालन समिति पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके कारण आईसीसी ने ये बड़ा कदम उठाया है। आईसीसी ने कहा कि श्रीलंका विशेष रूप से अपने मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि श्रीलंका क्रिकेट में शासन या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है। निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी।
गौरतलब है कि श्रीलंका टीम के लिए भारत (India) की मेजबानी में खेली गई विश्वकप में कुछ भी अच्छा नहीं गया और टीम 9 मैच में केवल 2 मैच ही जीत सकी और विश्वकप से तो बाहर हुई ही साथ ही पाकिस्तान के मेजबानी में होने वाले 2025 में चैंपियन ट्रॉफी से भी श्रीलंका टीम बाहर हो गई है।