नोएडा के सेक्टर 75 की सनसनीखेज वारदात
सननसीखेज वारदात नोएडा के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ व्यू सोसाइटी का है। जहां बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले ने एक रिटायर्ड अधिकारी से 1 करोड़ 62 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने इस संबंध में नोएडा के सेक्टर 113 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें– बिजली बिल से ठगी, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
खबर क्या है ?
एनटीपीसी में असिस्टेंट जनरल मैनेजर रह चुके नोएडा के सेक्टर 75 निवासी सुदामा प्रसाद कुशवाहा के मुताबिक एक महिला ने कॉल कर खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर उनसे बात की। उसने उनकी बैंक की बंद पड़ी दो पुरानी पॉलिसी के बारे में बताया।. पीड़ित ने कहा मैंने कुछ वर्ष पहले पॉलिसी ली थी, लेकिन उसकी सारी किश्त नहीं भरा था. महिला ने पॉलिसी रिन्यू कराने के बाद पुरानी किश्तों को ब्याज सहित वापस कराने के बारे बताया. उन्हें कुछ प्रक्रिया फॉलो करने के लिए कहा गया. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें एक फॉर्म भेजा जिसमें उन्हें अपनी पूरी डिटेल भरकर और साथ में 20 हजार फीस देने के लिए कहा गया।
ये भी पढ़ें– सावधान! 1 करोड़ के गिफ्ट के चक्कर में गंवाए 28 लाख
जैसे ही पीड़ित ने फॉर्म के साथ बैंक की डिटेल भरी, उनके अकाउंट में रिटायरमेंट का पूरा पैसा समेत दूसरे जमीन-जायदाद का पैसा भी खाते से निकल गया। पीड़ित ने सेक्टर 113 थाना प्रभारी से इसकी शिकायत दर्ज करवाई। इतनी बड़ी रकम के फ्रॉड ने साइबर सेल के भी होश उड़ा दिए। साइबर सेल की एक टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
साइबर क्राइम से कैसे बचें ?
1- सोशल मीडिया पर अनजाने क्लिक करने से बचें
2- अनचाहे ईमेल, एसएमएस या मैसेज को ना खोलें
3- किसी भी तरह का अटैचमेंट खोलने में अतिरिक्त सावधानी बरतें
4- पासवर्ड गुप्त रखें, किसी से शेयर ना करें
5- अपने अपने पासवर्ड नियमित रूप से बदलें
6- पासवर्ड को जितना संभव हो उतना मुश्किल बनाएं
7- लेटर, नंबर्स और सिंबल के कॉम्बो का इस्तेमाल करें
READ:- Big Cyber Fraud, Noida sector-75, khabrimedia, Latest Breaking news