कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: न्यूजीलैंड ने विश्वकप के अपने अंतिम मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को पटखनी देकर सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट लगभग कन्फ़र्म कर लिया है लेकिन अभी भी उसे पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड के मैच पर निर्भर रहना पड़ेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल खेलना तय, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
ये भी पढ़ेः श्रीलंकाई सांसद ने भारत श्रीलंका मैच को बताया फिक्स
विश्वकप में सेमीफाइनल (Semi Final) में मेजबान भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से ही जगह बना चुकी है लेकिन अभी भी चौथे स्थान के लिए लड़ाई चल रही है क्योंकि न्यूजीलैंड के अभी भी 9 मैच में 5 जीत के साथ जहाँ 10 पॉइंट है तो वहीं पाकिस्तान के 8 मैच में 4 जीत के बाद 8 पॉइंट है और पाकिस्तान को अभी अपना आखिरी मुकाबला भी खेलना है और अगर पाकिस्तान उस मुकाबले को 287 रन या 16 गेंद के अंदर जीत जाता है तो वो सेमीफाइनल में आसानी से पहुँच सकता है।
इस विश्वकप में अभी तक दो बार टीमों (Teams) को इससे बड़ी जीत मिली है। इसलिए यह असंभव तो नहीं माना जा सकता। इंग्लैंड की टीम भी खराब फॉर्म में चल रही है। लेकिन पाकिस्तान की फॉर्म को देखते हुए यह काफी मुश्किल है। लेकिन फिर भी जब तक मैच हो नहीं जाता। ये कहना मुश्किल होगा कि भारत के सामने न्यूजीलैंड या पाकिस्तान होगी।