नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
अब साइबर अपराधियों को ट्रैक करने के लिए सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने एक एप को शेयर किया है। ये एप का उद्घाटन 8 नवंबर को हुआ है। वहीं इस दिन झारखंड सहित देश के छह राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक रांची में होनी है।
इस एप का नाम प्रतिबिंब एप है और इसकी खासियत की बात करें तो अगर आप किसी अपराधी के मोबाइल नंबर को डालें तो उसका लोकेशन एप में आ जाएगा। सीधे तौर पर ये मतलब हुआ कि छिपे हुए अपराधी को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
प्रतिबिंब एप कैसे करेगा साइबर अपराधियों को ट्रैक
सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने कहा कि प्रतिबिंब एप में वो सारे नंबर दर्ज होंगें जिसका इस्तेमाल साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: मार्केट में नया स्कैम..3 मिस्ड कॉल और खाता साफ़!
क्योंकि दिवाली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में में आय दिन फ्रॉड के एक के बाद एक केस निकलकर सामने आ रहे हैं। इसलिए ये एप अब लोगों के बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है। साथ ही सर्विस प्रोवाइडर्स और संबंधित जिले के एसपी को भेजा जा रहा है। ताकि इन नंबर्स की सेवाओं को बंद किया जा सके।