ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) में मौजूद सोसायटी सुपरटेक(Supertech) के फ्लैट खरीदारों को फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। ना दिवालिया बिल्डर सुपरटेक मानने को तैयार है और ना ही यूनियन बैंक को सुपरटेक की शर्तें मंजूर है। पूरा मामला बकाया पैसों को लेकर है।
ये भी पढ़ें– नोएडा एक्सटेंशन के इस बिल्डर ने बाहर से बुलाए गुंडे!
23 मई को Insolvency(दिवालिया) केस में सुनवाई हुई लेकिन नतीजा सिफर ही निकला। हालांकि सुपरटेक ने एक प्रपोजल यूनियन बैंक के सामने रखा है। जिस पर कल यानि 25 मई को सुनवाई होनी है। इसमें कुछ वेंडर्स जो पार्टी बन गए हैं उन्होंने भी Insolvency केस में एंट्री ली है। हालांकि इस बीच IRP हितेश गोयल ने फ्लैट खरीदारों से अपनी बकाया रकम(Dues) चुकता करने की अपील की है। ताकि बिल्डर उन्हें तय वक्त पर फ्लैट मुहैया करवा सके।
ये भी पढ़ें– बिजली बिल से ठगी, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
लेकिन जिस वक्त से सुपरटेक का Insolvency केस सामने आया है। फ्लैट में तेजी से चल रहा काम बिल्कुल ही धीमा पड़ गया है। कई जगहों पर तो काम बंद भी हो गए हैं। ऐसे में फ्लैट खरीदारों की चिंता कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है।
READ;- Supertech insolvency, Greater Noida west news, Noida Extension news, khabrimedia, supertech limited