अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (AIIMS) ने आम मरीजों को बड़ा तोहफा दिया है। एम्स में 300 रुपए तक की जांच अब फ्री कर दी गई है। इसे लेकर एम्स की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। जो तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। इस फैसले के बाद एम्स में लगभग हर प्रकार की छोटी मोटी जांच फ्री हो गई है।
यह जांच होंगी फ्री
300 रुपए तक में एम्स के अंदर सीबीसी, ब्लड प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, किडनी और लिवर फंक्शन जैसी ब्लड जांच फ्री हो जाएगी। वहीं, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी इन्वेस्टिगेशन भी मुफ्त में की जाएगी। एम्स में वर्तमान में अल्ट्रासाउंड जैसी जांच मात्र 250 रुपए में होती है। अब यह भी फ्री में होगी। इसे लेकर एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एक कमेटी का गठन भी किया था। पहले 500 रुपए तक यूजर चार्ज में छूट की बात कही जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने 300 रुपए तक यूजर चार्ज फ्री करने का फैसला किया है।
इसलिए लिया गया फैसला
मरीजों को छोटी मोटी जांच को लेकर पैसे जमा करने के लिए लंबी लाइन लगती थी। मरीज ओपीडी में दिखाते थे, फिर जांच के लिए फॉर्म लेकर लाइन में लगते थे, पैसे जमा कराते थे, फिर जांच की डेट मिलती थी। साधारण ओपीडी के मरीजों को इलाज में दो से तीन बार एम्स आना पड़ता था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से छूट दिए जाने से आम गरीब मरीजों का एम्स में इलाज कराना और आसान हो जाएगा। साथ ही समय की भी बचत होगी।
प्राइवेट वार्ड से होगी भरपाई
प्राइवेट वार्ड में आर्थिक रूप से सक्षम मरीज भर्ती होते हैं। इसलिए एम्स प्रशासन ने प्राइवेट वार्ड का शुल्क डेढ़ से दोगुना बढ़ा दिया है। डीलक्स रूम का चार्ज भी डबल कर दिया है। मौजूदा समय में प्राइवेट वार्ड में मरीज के मरीज भोजन के लिए प्रतिदिन 200 रुपये और तीमारदार को भोजन के लिए 300 रुपये शुल्क निर्धारित है। प्राइवेट वार्ड का मौजूदा शुल्क अक्टूबर 2012 से लागू है। इसके तहत बी श्रेणी के प्राइवेट वार्ड में भर्ती होने पर मरीजों को 10 दिन का 22 हजार रुपये अग्रिम शुल्क और डीलक्स श्रेणी प्राइवेट वार्ड के लिए 32 हजार रुपये अग्रिम शुल्क जमा कराना पड़ता है। ऐसे में प्राइवेट वार्ड से पैसे की भरपाई की जा सकती है।
एम्स में औसतन एम्स में रोज 10 से 12 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में 300 रुपए तक के टेस्ट फ्री होने से निश्चित तौर पर गरीब मरीजों को इसका फायदा मिलेगा
READ- AIIMS–AIIMS chief Dr. Randeep Guleria–khabrimedia, Latest news update