कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब पूरे विश्वकप से बाहर हो गए है और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मौका दिया गया। पांड्या पुणे में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः नीदरलैंड्स को हराकर सेमीफाइनल की दहलीज़ पर पहुँचे अफगान पठान
ये भी पढ़ेंः गोल्डेन बैट और बॉल की रेस में विराट और शमी की लंबी छलांग
वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “इस बात को पचाना बहुत मुश्किल है कि मैं वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाऊंगा। मैं साथ हूं।” टीम पूरे जोश के साथ, और मैं हर मैच की हर गेंद पर उनका हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहूंगा। सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद; यह अविश्वसनीय रहा है। यह टीम बहुत खास है, और मुझे विश्वास है कि हम सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।”
हार्दिक की इस एक्स पोस्ट को बहुत ही कम समय में करीब 2 लाख लोगों ने देखा। इसके साथ-साथ 18 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। पांड्या के फैंस ने उन्हें कमेंट करके जल्दी ठीक होने की शुभकामना दी है।
गौरतलब है कि पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही वे प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे थे। हार्दिक न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैचों का हिस्सा नहीं थे।
ICC ने बताया कि 3 नवंबर को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी से मंजूरी के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग ग्रुप में शामिल किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा के पास 17 वनडे मैच का अनुभव है। इन मैचों में कृष्णा ने 29 विकेट लिए हैं। आखिरी बार वो वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में नजर आए थे।